IND vs AUS: 'Cheaters ऑस्ट्रेलिया', तीसरे अंपायर ने भारत को हराया मैच, एक पारी में दो बार दिया गलत आउट
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में विवाद खड़ा हो गया। ये विवाद तीसरे अंपायर के फैसले को लेकर हुआ है। मैच के आखिरी दिन तीसरे अंपायर ने दो विवादित फैसले दिए जिसे लेकर अब सवाल खड़े हो रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया को इस मामले को लेकर चीटर्स कहा जा रहा है और उसकी जमकर फजीहत हो रही है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत को मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार मिली है। इस हार में ऑस्ट्रेलियाई टीम के शानदार खेल को कोई नजरअंदाज नहीं कर सकता, लेकिन अनदेखा तीसरे अंपायर के गलत फैसलों को भी नहीं किया जा सकता जो भारत की हार के उतने ही बड़े कारण रहे जितने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी। एक ही पारी में दो बार तीसरे अंपायर ने गलत फैसले दिए वो भी टेक्नोलॉजी की मदद लेने के बाद। इसे लेकर अब विवाद गहरा गया है।
भारतीय टीम मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए टेस्ट मैच के आखिरी दिन मैच ड्रॉ कराने के लिए संघर्ष कर रही थी। टीम के दिग्गज बल्लेबाज सस्ते में पवेलियन लौट गए थे। यशस्वी जायसवाल एक छोर संभाले हुए थे और मैच बचाने के लिए संघर्ष कर रहे थे। वह मैच बचा सकते थे, लेकिन तीसरे अंपायर ने हैरान करने वाला फैसला दिया और उन्हें आउट दे दिया। सिर्फ यशस्वी ही नहीं। ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में फॉलोऑन बचाने में अहम रोल निभाने वाले आकाशदीप को लेकर भी तीसरे अंपायर ने ऐसा फैसला दिया है कि चीटिंग करने का आरोप और गहरा गया।
यह भी पढ़ें- IND vs AUS: 'मैं कमरे में गया और...' हार के बाद निकला रोहित शर्मा का दर्द, बताई वो 1 बड़ी वजह जिससे मिली हार
स्निको मीटर को किया नजरअंदाज
यशस्वी जायसवाल 71वें ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट हुए। पैट कमिंस ने एक बाउंसर फेंकी जिसे जायसावल ने पुल करना चाहा। गेंद उनके बल्ले के पास से होती हुई विकेटकीपर एलेक्स कैरी के दस्तानों में चली गई। ऑस्ट्रेलिया ने अपील की जिसे अंपायर ने नकार दिया। मेजबान टीम ने फिर रिव्यू लिया। रिव्यू में जब तीसरे अंपायर शरफुदुल्ला ने स्निको मीटर का सहारा लिया तो उसमें साफ पता चल रहा था कि गेंद यशस्वी के बल्ले या ग्लव्स से नहीं टकराई है, लेकिन फिर भी तीसरे अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया।
🗣️ "If the evidence of the technology is not to be taken, why have it at all? That is something that would definitely be the query as far as the Indians are concerned."
— 7Cricket (@7Cricket) December 30, 2024
- Sunil Gavaskar on the Jaiswal DRS call #AUSvIND pic.twitter.com/Xv6f9VlysM
77वें ओवर में भी कुछ ऐसा ही हुआ। स्कॉट बोलैंड गेंदबाजी कर रहे थे। सामने थे आकाशदीप। बोलैंड ने लेग स्टंप पर गेंद फेंकी जिसे आकाशदीप ने डिफेंस किया। गेंद शॉर्ट लेग पर खड़े ट्रेविस हेड के पास गई। ऑस्ट्रेलिया ने फिर अपील की, लेकिन मैदानी अंपायर ने आउट नहीं दिया। ऑस्ट्रेलिया ने रिव्यू लिया। रिव्यू में फिर स्निको मीटर में कुछ भी हलचल नहीं दिखी थी। उसमें साफ दिखा की गेंद आकाशदीप के बैट के पास से होती हुई उनके पैड पर लगी है और फिर फील्डर ने कैच लपका है, लेकिन तीसरे अंपायर ने आकाशदीप को आउट दे दिया।
सुनील गावस्कर ने उठाए सवाल
यशस्वी के फैसले के बाद स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने ऑस्ट्रेलिया को हूट करना शुरू कर दिया। भारतीय फैंस ने बीच मैच में Cheaters और Shame के बोर्ड दिखाए। भारत के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कमेंट्री करते हुए तीसरे अंपायर पर सवाल खड़े कर दिए। गावस्कर ने कमेंट्री करते हुए कहा, "अगर टेक्नोलॉजी को सबूत दे रही है उसे मानना नहीं है तो उसे हमने रखा ही क्यों है? जहां तक भारत की बात है तो इसे लेकर निश्चित तौर पर सवाल होंगे।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।