IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट से पहले विराट कोहली को लगी चोट! एक वीडियो ने मचा दी खलबली
भारतीय टीम के बल्लेबाज विराट कोहली ने पर्थ टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शानदार शतक जमाया था। अब सभी की नजरें एडिलेड में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच पर हैं। इस मैच से पहले कोहली को लेकर खबर फैल रही है कि उनको चोट लग गई है। कोहली का प्रैक्टिस करने का एक वीडियो इस समय वायरल हो रहा है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में दूसरा टेस्ट मैच खेला जाना है। ये मैच छह दिसंबर से शुरू होगा जो डे-नाइट मैच होगा। टीम इंडिया ने पर्थ में जीत हासिल करते हुए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। अब दूसरे मैच में उसकी कोशिश अपनी बढ़त को दोगुनी करने पर है। इससे पहले विराट कोहली को लेकर एक खबर फैली है। विराट कोहली का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसके बाद कहा जा रहा है कि कोहली चोटिल हैं।
कोहली को पर्थ टेस्ट मैच से पहले भी चोट लगी थी, लेकिन वह ठीक होकर लौटे थे और दूसरी पारी में शानदार शतक जमाया था। दूसरे टेस्ट मैच के बाद भी कोहली को लेकर इस तरह की खबर है। हालांकि, ऐसा कुछ भी अभी तक आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आया है कि कोहली को किसी तरह की चोट है।
यह भी पढ़ें- IND vs AUS: 76 साल का सूखा होगा खत्म, विराट कोहली एडिलेड में करेंगे डॉन ब्रैडमैन की बराबरी, बस करना है एक काम
क्यों उठे सवाल?
दरअसल, दूसरे टेस्ट मैच से पहले कोहली के चोटिल होने के सवाल इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि प्रैक्टिस के दौरान उनके घुटने पर मेडिकल स्टाफ किसी तरह की बैंडेज बांधते हुए दिखाई दे रहा है। कोहली एक्सरसाइज करने के बाद खड़े होते हैं तो स्टाफ का एक सदस्य उनके घुटने पर बैंडेज बांधता दिखाई दे रहा है। इसी के साथ सवाल उठ रहे हैं कि कोहली को कहीं चोट न लगी हो। हालांकि, उनको देख ये लग नहीं रहा है कि वह किसी परेशानी में हैं। हो सकता है कि कोहली को घुटने में छोटी-मोटी परेशानी हो और उससे बचने के लिए उनको बैंडेज बांधा गया हो।
— Virat Kohli (@CricUpdates123) December 3, 2024
कोहली पर रहेंगी नजरें
एडिलेड टेस्ट मैच में कोहली पर सभी की नजरें हैं। टीम इंडिया की जीत के लिए कोहली का चलना काफी जरूरी है। उनका बल्ला अगर चल बैठा तो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को परेशानी हो सकती है। पर्थ टेस्ट मैच की पहली पारी में फेल होने के बाद कोहली को लेकर सवाल उठने लगे थे, लेकिन दूसरी पारी में नाबाद 100 रन ठोक कोहली ने सभी का मुंह बंद कर दिया। ये कोहली के टेस्ट करियर का 100वां शतक था। इस शतक के साथ ही कोहली ने डॉन ब्रैडमैन के 29 शतकों के आंकड़े को पार कर लिया था। अब वह एक और शतक जमाने की कोशिश करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।