Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AUS: यशस्‍वी जायसवाल एडिलेड पहुंचते ही फंस गए, कप्‍तान रोहित शर्मा ने लगाई फटकार - Video

    Updated: Tue, 03 Dec 2024 11:59 AM (IST)

    भारतीय टीम के ओपनर यशस्‍वी जायसवाल एडिलेड पहुंचने के बाद नो एंट्री क्षेत्र में फंस गए। भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा ने यशस्‍वी जायसवाल को इसके लिए फटकार लगाई। बीसीसीआई ने इस पल का मजेदार वीडियो शेयर किया है। भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच 6 दिसंबर से एडिलेड में दूसरा टेस्‍ट मैच शुरू होगा। भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है।

    Hero Image
    रोहित शर्मा ने यशस्‍वी जायसवाल को फटकार लगाई

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय टीम दूसरे टेस्‍ट के लिए कैनबरा से एडिलेड पहुंच गई है। यह यात्रा खिलाड़‍ियों के लिए सुखद व मजेदार रही, जिसका वीडियो बीसीसीआई के सोशल मीडिया हैंडल्‍स पर शेयर किया गया। भारतीय टीम के ओपनर यशस्‍वी जायसवाल इस बीच नो एंट्री क्षेत्र में फंस गए जबकि टीम के साथी बाहर उनका इंतजार कर रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय टीम के कप्‍तान रोहित शर्मा ने यशस्‍वी को प्रतिबंधित क्षेत्र में एंट्री करने पर फटकार भी लगाई। रोहित शर्मा के भाव से साफ समझ आ रहा है कि उन्‍होंने बड़े भाई की तरह चिंता जताते हुए जायसवाल को फटकारा। वहीं, शुभमन गिल ने यशस्‍वी जायसवाल को छेड़ा।

    शुभमन गिल ने कहा, ''यशस्‍वी जायसवाल फंस गया। इसमें बताया गया कि वहां नो एंट्री है। अगर हम करीब जाएंगे तो वो खुलेगा। सिर्फ जब हम करीब जाएंगे।'' रोहित ने पूछा, ''तू क्‍यों गया वहां?''

    वॉशिंगटन सुंदर मोगेंबो?

    बीसीसीआई के वीडियो में आगे नजर आ रहा है कि सरफराज खान और वॉशिंगटन सुंदर के बीच मस्‍ती-मजाक हो रहा है। एयरपोर्ट पर शॉपिंग करते हुए सरफराज ने मजाकिया लहजे में सलाह दी कि सुंदर को टोपी पहनकर देखना चाहिए और उनकी तुलना बॉलीवुड फिल्‍म मिस्‍टर इंडिया के विलेन मोगेंबो से की। सुंदर ने हालांकि, टोपी के रंग पर संदेह जताया। सुंदर ने रवि अश्विन की सिफारिश मानी और ऑफ व्‍हाइट रंग की टोपी पहनकर देखी।

    यह भी पढ़ें: गंभीर लौटे ऑस्ट्रेलिया, अब रचेंगे कंगारूओं को हराने का चक्रव्यूह, करनी पड़ेगा गजब माथा पच्ची

    • सरफराज ने कहा, ''इसको पहन भाई, तू मोगेंबो जैसा लगेगा।''
    • सुंदर ने कहा, ''मुझे रंग नहीं पसंद आया। मैं जादूगर जैसा लगूंगा।''
    • सरफराज ने दावा किया, ''नहीं, तू मोगेंबो जैसा लगेगा। तुझे वो फिल्‍म पता है? मोगेंबो।''
    • वॉशिंगटन ने जवाब दिया, ''नहीं।''
    • सरफराज ने आर अश्विन से कहा, ''आप कब सीरियस होते हो, कब मजाक करते हो...नहीं पता लगता।''

    फिर चाहिए जीत

    बता दें कि भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच 6 दिसंबर से एडिलेड में पांच मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्‍ट खेला जाएगा। यह मुकाबला डे/नाइट टेस्‍ट होगा। भारतीय टीम ने पर्थ में ऑस्‍ट्रेलिया को रिकॉर्ड 295 रन से मात देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई है। रोहित शर्मा के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम एडिलेड में जीत दर्ज करके सीरीज में बढ़त दोगुनी करना चाहेगी।

    भारतीय टीम के साथ हेड कोच गौतम गंभीर भी जुड़ चुके हैं, जो निजी कारणों से पर्थ टेस्‍ट के बाद घर लौटे थे। दूसरे टेस्‍ट में भारतीय टीम को नियमित कप्‍तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की सेवाएं मिलेंगी, जिससे बल्‍लेबाजी में गहराई आएगी। देखना दिलचस्‍प होगा कि भारतीय टीम किस प्‍लेइंग 11 के साथ एडिलेड टेस्‍ट में मैदान संभालेगी।

    यह भी पढ़ें: एडिलेड में बजता है जसप्रीत बुमराह का डंका, आंकड़े देख कांप जाएगा ऑस्ट्रेलिया, हेड ने पहले ही टेके घुटने