Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AUS: एडिलेड में बजता है जसप्रीत बुमराह का डंका, आंकड़े देख कांप जाएगा ऑस्ट्रेलिया, हेड ने पहले ही टेके घुटने

    पर्थ टेस्ट मैच में भारत की कप्तानी करने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को मौजूदा समय के महान गेंदबाजों में गिना जाता है। ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड उनके मुरीद हो गए हैं। एडिलेड टेस्ट से पहले हेड ने बुमराह को लेकर बड़ी बात कही है। एडिलेड वो मैदान है जहां बुमराह का सिक्का चलता है और एक बार फिर वह यहां कहर ढाने को तैयार हैं।

    By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Tue, 03 Dec 2024 05:00 AM (IST)
    Hero Image
    जसप्रीत बुमराह ने पर्थ में की थी भारत की कप्तानी

     जागरण न्यूज नेटवर्क, नई दिल्ली : भारतीय स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर्थ के बाद एडिलेड में भी जीत की पटकथा लिखने को तैयार हैं। टीम की अगुआई करते हुए पर्थ में उन्होंने गेंद से जो कारनामा किया, इसे वर्षों तक याद रखा जाएगा। रविवार को प्रधानमंत्री एकादश के विरुद्ध भारतीय प्रशंसकों को एक बार फिर गुलाबी गेंद से अपने हीरो बुमराह को गेंदबाजी करते देखने की प्रतीक्षा थी, लेकिन कार्यभार प्रबंधन के कारण अब इसके लिए एडिलेड टेस्ट तक की प्रतीक्षा करनी पड़ेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय क्रिकेट टीम को शुक्रवार से एडिलेड ओवल में दिन-रात्रि टेस्ट मैच खेलना है। एडिलेड में अगर बुमराह के रिकार्ड की बात करें, तो दो मैच में उन्होंने यहां पर आठ विकेट चटकाए हैं।

    यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलियाई टीम में हो रही है गुटबाजी! दिग्गज बल्लेबाज को देनी पड़ गई सफाई, आखिर चल क्या रहा है

    एडिलेड में बुमराह पर होगा बड़ा दायित्व

    वर्तमान भारतीय क्रिकेट टीम में बुमराह सबसे अनुभवी गेंदबाज हैं। यही कारण है कि उनका फॉर्म इस मैच में बहुत महत्वपूर्ण होगा। उनके अलावा टीम के अन्य किसी भी तेज गेंदबाज ने गुलाबी गेंद टेस्ट नहीं खेला है। पिछले दौर में जब भारतीय टीम यहां गुलाबी गेंद से मैच खेलने पहुंची थी, बुमराह दो पारियों में केवल दो विकेट ले सके थे। हर्षित राणा ने अभ्यास मैच में चार विकेट झटककर अच्छे संकेत दिए हैं, परंतु बुमराह का फॉर्म इस मैच में सबसे महत्वपूर्ण होगा।

    पुजारा ने की तारीफ

    बुमराह की तारीफ करते हुए भारत के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने कहा कि बुमराह लंबे समय तक कप्तानी के मजबूत विकल्प हैं। पुजारा ने कहा, "इसमें कोई संदेह नहीं कि बुमराह दीर्घकालिक कप्तानी का व्यवहारिक विकल्प हैं। भारत जब घरेलू धरती पर श्रृंखला में करारी हार झेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया में पहला टेस्ट मैच खेल रहा था तब इन मुश्किल परिस्थितियों में उन्होंने अपने नेतृत्वकौशल की शानदार बानगी पेश की।"

    बुमराह महान गेंदबाज

    ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने भी बुमराह की जमकर तारीफ की है और कहा कि वह महान गेंदबाजों में गिने जाएंगे। उन्होंने कहा, " जसप्रीत को शायद इस खेल को खेलने वाले सबसे महान तेज गेंदबाजों में से एक के रूप में जाना जाएगा। उनके विरुद्ध खेलना अच्छा है। जब मैं भविष्य में अपने करियर पर नजर डालूंगा तो बड़े गर्व से अपने पोते-पोतियों को बताऊंगा कि मैंने उनका सामना किया था।"

    सिराज भी मुरीद

    बुमराह के साथ गेंदबाजी संभालने वाले मोहम्मद सिराज ने भी उनकी जमकार तारीफ की है। उन्होंने कहा, "मैं हमेशा जस्सी भाई (बुमराह) से बात करता रहता हूं। यहां तक की पहले टेस्ट मैच से पूर्व भी मैंने उनसे अपनी गेंदबाजी को लेकर बात की थी। उन्होंने मुझसे कहा कि विकेट लेने के लिए आतुर नहीं रहो तथा लगातार एक क्षेत्र में गेंदबाजी करते रहो और अपने खेल का आनंद लो।"

    यह भी पढ़ें- IND vs AUS: गंभीर लौटे ऑस्ट्रेलिया, अब रचेंगे कंगारूओं को हराने का चक्रव्यूह, करनी पड़ेगा गजब माथा पच्ची