Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑस्ट्रेलियाई टीम में हो रही है गुटबाजी! दिग्गज बल्लेबाज को देनी पड़ गई सफाई, आखिर चल क्या रहा है

    पर्थ टेस्ट मैच में मात खाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम में गुटबाजी की खबरें आ रही हैं। टीम में दरार बताई जा रही है जिसमें खिलाड़ी एक-दूसरे से अच्छे से बात नहीं कर रहे हैं। हालांकि ट्रेविस हेड ने इन अटकलों को खारिज किया है। हेड ने कहा है कि टीम का ध्यान इस समय पूरी तरह से एडिलेड में होने वाले दूसरे मैच पर है।

    By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Mon, 02 Dec 2024 09:26 PM (IST)
    Hero Image
    ऑस्ट्रलियाई टीम को पर्थ टेस्ट मैच में मिली हार

     पीटीआई, एडिलेड: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने एडिलेड टेस्ट मैच की तैयारियों के बीच परेशानियों से जूझ रही ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी लाइनअप और उनके मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के बीच तनाव की अटकलों को खारिज कर दिया है।

    हेड ने सोमवार को कहा, बल्लेबाजी टिप्स के लिए टीम के साथी मेरे पास नहीं आ रहे हैं, यह पक्का है। हर कोई अलग-अलग तरीकों से इसे करता है। हम सभी एक-दूसरे का समर्थन कर रहे हैं। हम अगले तीन या चार दिनों में इस बारे में बात करेंगे। पिछले तीन या चार सालों में हमने जो भी कम खेला है, हमने अच्छा खेला है।"

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- IND vs AUS: गंभीर लौटे ऑस्ट्रेलिया, अब रचेंगे कंगारूओं को हराने का चक्रव्यूह, करनी पड़ेगा गजब माथा पच्ची

    चुनौती का किया सामना

    उन्होंने कहा कि पिछले साल हमारे सामने कुछ चुनौतीपूर्ण समय और कुछ चुनौतीपूर्ण टेस्ट मैच आए, जिनसे हम बाहर निकलने में सफल रहे। यह एक ऐसा समूह है जो अच्छी तरह से संतुलित है और जानता है कि वह कहां है। हमारा सप्ताह बहुत अच्छा नहीं रहा। यह ठीक है। लेकिन हमारे पास ऐसा करने के लिए चार और अवसर हैं, हम आगे भी ऐसा ही करेंगे, जैसा कि हमने पिछले कुछ वर्षों में किया है। एक टीम के रूप में हम कुछ समय के लिए अच्छे रहे हैं, हमारे पास एक बुरा सप्ताह था। पिछले कुछ वर्षों में, ऐसी कई टीमें हैं जो पहला टेस्ट हार गई या सीरीज में पिछड़ गई और फिर वापसी करते हुए वास्तव में अच्छा खेला।"

    पर्थ में मिली हार

    भारत ने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हरा दिया था। इस मैच में टीम इंडिया ने दमदार वापसी की थी। पहली पारी में 150 रनों पर ढेर होने के बाद टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उसकी पहली पारी में 104 रनों पर समेटा और फिर दूसरी पारी में विशाल स्कोर खड़ा करते हुए मेजबान टीम को 534 रनों का टारगेट दिया जिसके सामने वो फेल हो गई। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम में दरार की खबरें आ रही हैं।

    हालांकि, हेड ने इस तरह की खबरों का खारिज किया है। उनका ध्यान छह दिसंबर से एडिलेड में शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच में जीत हासिल करने पर है।

    यह भी पढ़ें- BCCI और Mitchell Marsh पर मुकदमा, वनडे वर्ल्ड कप बना वजह, ऐतिहासिक तारीख को होगी सुनवाई