BCCI और Mitchell Marsh पर मुकदमा, वनडे वर्ल्ड कप बना वजह, ऐतिहासिक तारीख को होगी सुनवाई
भारत की मेजबानी में पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन किया गया था। इसके फाइनल में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से हुआ था। ऑस्ट्रेलिया ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत को हरा दिया था। इसके बाद मिचेल मार्श की एक तस्वीर वायरल हुई थी जिसे लेकर अब उन पर अलीगढ़ में मुकदमा दायर किया गया है। साथ ही इसमें बीसीसीआई का नाम भी है।

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : भ्रष्टाचार विरोधी सेना के अध्यक्ष केशव देव गौतम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी मिचेल मार्श व भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के चेयरमैन रोजर बिन्नी के विरुद्ध न्यायालय में वाद दायर किया है।
आरोप है कि मिचेल ने विश्वकप ट्रॉफी के ऊपर पैर रखकर देश की जनता का अपमान किया है। न्यायालय ने सुनवाई के लिए छह दिसंबर की तिथि नियत की है।
यह भी पढ़ें- 'रोहित भाई 10 साल हो गए यार', हिटमैन ने खत्म किया फैन के एक दशक का इंतजार, देखें मजेदार Video
एक फोटो ने खड़ा किया बवाल
केवल विहार चौराहे के रहने वाले केशव देव ने अधिवक्ता बिजेंद्र पाल गुप्ता के माध्यम से एसीजेएम तृतीय की अदालत में याचिका डाली है। इसमें कहा है कि वर्ष 2023 में भारत में आईसीसी विश्वकप क्रिकेट टूर्नामेंट हुआ था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया की टीम विजेता रही थी।
जीत के बाद प्रधानमंत्री द्वारा टीम को बधाई देने के साथ विश्वकप खिताब के रूप में ट्रॉफी दी गई। इसके बाद खिलाड़ी मिचेल मार्श की एक तस्वीर प्रसारित हुई, जिसमें वे ट्रॉफी के ऊपर पैर रखकर कुछ खाने की मुद्रा में दिख रहे हैं। अधिवक्ता के अनुसार न्यायालय ने देहलीगेट थाने से रिपोर्ट मांगी है।
19 नवंबर को था मैच
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला गया था। ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था। पूरी दुनिया को भारत के जीतने की उम्मीद थी, लेकिन पैट कमिंस की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया ने मैच का पासा पलट दिया और छठी बार खिताब अपने नाम कर लिया। ट्रेविस हेड ने भारत के विश्व विजेता बनने का सपना तोड़ा था। इसके बाद ही मिचेल मार्श की तस्वीर वायरल हुई थी जिस पर अब छह दिसंबर को सुनवाई होनी है। छह दिसंबर वही तारीख है जब भारत में बाबरी मस्जिद विध्वंस हुआ था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।