Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'रोहित भाई 10 साल हो गए यार', हिटमैन ने खत्म किया फैन के एक दशक का इंतजार, देखें मजेदार Video

    रोहित शर्मा इस समय ऑस्ट्रेलिया में हैं और दूसरे टेस्ट मैच की तैयारी में जुटे हैं। इसी को लेकर टीम इंडिया ने हाल ही मे कैनबरा में अभ्यास मैच खेला। इस दौरान रोहित का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह फैन को ऑटोग्राफ दे रहे हैं। तभी उनका एक जबरा फैन उनसे चिल्लाकर कहता है कि वह 10 साल से उनका इतंजार कर रहा है।

    By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Mon, 02 Dec 2024 04:45 PM (IST)
    Hero Image
    रोहित शर्मा ने 10 साल से इंतजार कर रहे फैन को किया खुश

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस समय ऑस्ट्रेलिया में हैं और पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा ले रहे हैं। पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में वह खेले नहीं थे, लेकिन एडिलेड में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में वह टीम का हिस्सा होंगे। इससे पहले रोहित ने अपने एक फैन के 10 साल के इंतजार को खत्म किया है। रोहित का ये फैन लंबे समय से हिटमैन से मिलना और उनका ऑटोग्राफ लेना चाहता था और आखिरकार भारतीय कप्तान ने उसका ये सपना पूरा कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छह दिसंबर से एडिलेड में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया ने कैनबरा में ऑस्ट्रेलिया प्राधनमंत्री इलेवन के साथ अभ्यास मैच खेला और जीता। इस मैच में रोहित ने कप्तानी की, लेकिन बल्ले से जौहर नहीं दिखा सके। वह सिर्फ तीन रन बनाकर आउट हो गए।

    यह भी पढ़ें- IND vs AUS: डे-नाइट टेस्ट में ओपनिंग नहीं करेंगे रोहित शर्मा! अभ्यास मैच में दे दिए बड़े संकेत

    फैन को किया खुश

    सोशल मीडिया पर इस समय रोहित का एक वीडियो वायरल हो रहा है जो संभवतः ऑस्ट्रेलिया का ही है। वहां भारत के कुछ फैंस मौजूद हैं। रोहित स्टेडियम की गैलरी में अपने फैंस से मुलाकात कर रहे हैं। वह एक साइड पर लोगों से मिल रहे हैं और ऑटोग्राफ दे रहे हैं। लेकिन तभी उनके पीछे से आवाज आती है, "रोहित भाई प्लीज 10 साल हो गए यार" रोहित ये सुनकर हंसते हैं और ऑटोग्राफ देने के बाद दूसरी तरफ जाते हैं और उस फैन के एक दशक के इंतजार को खत्म करते हैं। रोहित एक छोटे से बैट पर उसको ऑटोग्राफ देते हैं।

    एडिलेड टेस्ट पर नजरें

    सभी की नजरें एडिलेड में होने वाले टेस्ट मैच पर हैं। ये डे-नाइट टेस्ट मैच है जो गुलाबी गेंद से खेला जाएगा। भारत ने अपने पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इसी मैदान पर डे-नाइट टेस्ट मैच खेला था। इस मैच की पहली पारी में टीम इंडिया 36 रनों पर ऑल आउट हो गई थी जो उसका टेस्ट में एक पारी में सबसे कम स्कोर है। इस बार भी इसी मैदान पर ये टेस्ट मैच है और पहला मैच हारने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम वापसी को बेताब है।

    यह भी पढ़ें- IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही पिंक बॉल टेस्ट की तैयारी में जुटे रोहित शर्मा, कोच के साथ की चर्चा फिर नेट्स पर बहाया पसीना