Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AUS: 76 साल का सूखा होगा खत्म, विराट कोहली एडिलेड में करेंगे डॉन ब्रैडमैन की बराबरी, बस करना है एक काम

    Updated: Tue, 03 Dec 2024 06:00 AM (IST)

    भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने पर्थ में शानदार शतक जमाया था और डॉन ब्रैडमैन के 29 टेस्ट शतकों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा था। अब एडिलेड में कोहली एक शतक जमा ब्रैडमैन के एक और खास रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं। एडिलेड में दूसरा टेस्ट मैच छह दिसंबर से शुरू हो रहा है जो डे-नाइट टेस्ट मैच होगा।

    Hero Image
    डॉन ब्रैडमैन के रिकॉर्ड पर विराट कोहली की नजरें

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। विराट कोहली जब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आ रहे थे तब उनकी फॉर्म को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे थे। पर्थ टेस्ट मैच की पहली पारी में कोहली जब सस्ते में पवेलियन लौटे तो सवालों की धार और तेज हुई, लेकिन दूसरी पारी में दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने शानदार शतक जमा सभी के मुंह बंद कर दिए। अब नजरें एडिलेड पर हैं जहां कोहली ऑस्ट्रेलिया के ही महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन की बराबरी करने के करीब हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पर्थ में भारत ने शानदार जीत हासिल करते हुए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली थी। अब एडिलेड में छह दिसंबर से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की नजरें 2-0 की बढ़त लेने पर हैं। इसके लिए कोहली के बल्ले का चलना काफी अहम होगा और अगर कोहली के बल्ले से शतक निकल गया तो वह ब्रैडमैन के बराबर पहुंच जाएंगे।

    यह भी पढे़ं- ऑस्ट्रेलियाई टीम में हो रही है गुटबाजी! दिग्गज बल्लेबाज को देनी पड़ गई सफाई, आखिर चल क्या रहा है

    ब्रैडमैन के रिकॉर्ड पर नजरें

    कोहली अगर ऑस्ट्रेलिया में एक और शतक जमाते हैं तो वह एक देश में जाकर सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक लगाने के मामले में ब्रैडमैन के बराबर पहुंच जाएंगे। ब्रैडमैन ने 1930 से 1948 के बीच इंग्लैंड में जाकर 19 मैचों में कुल 11 शतक जमाए थे। 76 साल से ब्रैडमैन के बराबर कोई नहीं पहुंचा हे लेकिन अब कोहली ये काम कर सकते हैं। कोहली ने सभी प्रारूपों को मिलाकर ऑस्ट्रेलिया में कुल 43 मैच खेले हैं और 10 शतक जमाए हैं। एडिलेड में अगर वह एक और शतक जमाते हैं तो ब्रैडमैन के बराबर पहुंच जाएंगे। इस मामले में जैक हॉब्स नौ शतकों के साथ कोहली के बाद हैं। उन्होंने भी ऑस्ट्रेलिया में नौ शतक जमाए हैं।

    सचिन तेंदुलकर श्रीलंका में जाकर कुल नौ शतक जमाने में सफल रहे थे। विवियन रिचर्ड्स ने इंग्लैंड में जाकर आठ शतक ठोके हैं। सुनील गावस्कर ने वेस्टइंडीज में सात शतक जमाए हैं।

    कोहली का ऑस्ट्रेलिया में रिकॉर्ड

    कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में कुल 43 मैच खेले हैं और 54.20 की औसत से 2710 रन बनाए हैं। कोहली का ऑस्ट्रेलिया में हाई स्कोर 169 का है जो उन्होंने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में दिसंबर-2014 में बनाया था। कोहली इस समय रंग में लौट आए हैं। पर्थ के ओप्टस स्टेडियम में उन्होंने 30वां शतक जमाया था और ब्रैडमैन के 29 टेस्ट शतक को पीछे छोड़ा था। एडिलेड में अब कोहली ब्रैडमैन के एक और रिकॉर्ड के बराबर पहुंच सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- IND vs AUS: गंभीर लौटे ऑस्ट्रेलिया, अब रचेंगे कंगारूओं को हराने का चक्रव्यूह, करनी पड़ेगा गजब माथा पच्ची