IND vs AUS: विराट कोहली के आते ही ड्रामा शुरू, ऑस्ट्र्रेलियाई फैंस ने किया परेशान फिर आउट होने से बाल-बाल बचे किंग, हो गया विवाद
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में विराट कोहली को लेकर काफी ड्रामा हुआ। कोहली जब बल्लेबाजी करने आए तो ऑस्ट्रेलियाई फैंस ने अपना रंग दिखाया और भारतीय बल्लेबाज को परेशान करने की कोशिश की। इसके बाद पहली ही गेंद पर विराट कोहली के कैच को लेकर भी ड्रामा हो गया जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम और फैंस नाखुश दिखे।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। सिडनी में खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआत में ही भारत के दोनों ओपनरों को पवेलियन भेज दिया। पहले केएल राहुल आउट हुए और फिर यशस्वी जायसवाल। इसके बाद आए विराट कोहली और उनके आते ही ड्रामा शुरू हो गया। ये तो कोहली की किस्मत थी कि इस बार तीसरे अंपायर ने धैर्य के साथ फैसला लिया और वह बच गए।
टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस में बने रहने के लिए ये मैच जीतना जरूरी है। इसके लिए उसने इस मैच में बड़े बदलाव किए हैं। रनों के लिए जूझ रहे रोहित शर्मा इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह जसप्रीत बुमराह कप्तानी कर रहे हैं। रोहित की जगह शुभमन गिल टीम में आए हैं। ऐसे में राहुल और जायसवाल ओपनिंग करने आए थे। स्टार्क ने पहले राहुल को पवेलियन की राह दिखाई और फिर स्कॉट बोलैंड ने यशस्वी को आउट किया।
यह भी पढ़ें- IND vs AUS: टॉस के समय जसप्रीत बुमराह ने बताई टीम के अंदर की सच्चाई, रोहित शर्मा के बाहर होने का भी खोल दिया राज
ऑस्ट्रेलियाई फैंस ने किया परेशान
यशस्वी को बोलैंड ने आठवें ओवर की चौथी गेंद पर आउट किया। फिर आए कोहली। कोहली के आते ही जहां तालियों की आवाज गूंज रही थी तो साथ ही ऑस्ट्रेलियाई फैंस उन्हें वू कर रहे थे। उनके आने पर छींटाकशी की गई। हालांकि, कोहली को इससे फर्क नहीं पड़ा। उन्होंने क्रीज पर कदम रखा। यहां भी ड्रामा नहीं थमा। बोलैंड बाहर जाती गेंद पर कोहली को छकाने में सफल रहे। गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर दूसरी स्लिप में गई जहां स्टीव स्मिथ खड़े थे। गेंद स्मिथ के दाईं तरफ थी। स्मिथ ने डाइव मार कैच लपकने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके हाथ से छिटक कर हवा में गई और फिर मार्नस लाबुशेन ने कैच पूरा किया।
Woke up to see Virat Kohli surviving a tough call and given Not out after doing the same mistake #INDvsAUSpic.twitter.com/B7M5Bcl0Pt
— virat (@imviiirat) January 3, 2025
पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम जश्न में डूब गई, लेकिन मैदानी अंपायरों को शक था कि गेंद शायद जमीन पर लगी है। इसलिए उन्होंने तीसरे अंपायर की मदद की। रिप्ले में साफ दिखा की गेंद स्मिथ के हाथों में गई और फिर फिसलती हुई हल्की सी जमीन पर लग गई और फिर स्मिथ ने इसे हवा में उछाला। तीसरे अंपायर ने ये देख कोहली को नॉट आउट दिया। ऑस्ट्रेलियाई फैंस और टीम इस फैसले से खुश नहीं थी।
अंपायरिंग पर सवाल
इस सीरीज में पहले भी अंपायरिंग पर सवाल उठे हैं। पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में केएल राहुल को जिस तरह से तीसरे अंपायर ने आउट दिया था उसे लेकर काफी विवाद हुआ था। वहीं मेलबर्न में खेले गए चौथे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में यशस्वी को तीसरे अंपायर ने आउट दिया था और इस पर सवाल उठे थे। हालांकि, इस बार तीसरे अंपायर ने धैर्य के साथ सभी एंगल देखते हुए फैसला किया और कोहली बच गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।