Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AUS Playing-XI: रोहित टीम से बाहर, बुमराह को मिली कमान, इस खिलाड़ी को मिला डेब्यू का मौका, देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11

    Updated: Fri, 03 Jan 2025 04:45 AM (IST)

    सिडनी में खेले जा रहे आखिरी टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया ने बड़ा फैसला किया है। रोहित शर्मा इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह जसप्रीत बुमराह टीम की कप्तानी कर रहे हैं। बुमराह ने टॉस के समय बताया कि रोहित ने खुद को आराम देने का फैसला किया है क्योंकि वह खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं।

    Hero Image
    रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट मैच में नहीं खेल रहे हैं

     स्पोर्टस् डेस्क, नई दिल्ली। जैसी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला जा रहे चौथे और पांचवें टेस्ट मैच में भारत ने बड़े बदलाव किए हैं। सबसे बड़ा बदलाव कप्तान रोहित शर्मा को बाहर कर जसप्रीत बुमारह को कप्तानी देना है। रोहित की जगह शुभमन गिल की टीम में वापसी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत के लिए ये मैच काफी अहम है। इसके दो कारण है। पहला कारण है आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल। फाइनल की रेस में बने रहने के लिए भारत को ये मैच हर हाल में जीतना होगा। दूसरा कारण है बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने पास ही रखना। पिछले 10 साल से ट्रॉफी भारत के पास ही है।

    ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय सीरीज में 2-1 से आगे है। अगर ये मैच ड्रॉ होता है तो सीरीज ऑस्ट्रेलिया के नाम होगी और ट्रॉफी वो ले जाएगी। वहीं भारत के जीतने से सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म होगी और ट्रॉफी भारत के पास ही रहेगी। इसलिए गौतम गंभीर ने इस मैच को लेकर बड़े फैसले किए हैं।

    यह भी पढ़ें-AUS vs IND 5th Test: सिडनी में पहले दिन बारिश बिगाड़ेगी खेल? जानें मौसम क्‍या बयां कर रहा है

    रोहित की खराब फॉर्म

    टीम के हेड कोच गौतम गंभीर जब कल प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए थे तभी ये साफ हो गया था कि रोहित मैच में नहीं खेलेंगे और बुमराह कप्तानी करेंगे। ठीक वैसा ही हुआ। इसका साफ मतलब है कि यशस्वी के साथ केएल राहुल ओपनिंग करेंगे। चौथे टेस्ट मैच में बाहर किए गए शुभमन गिल की टीम में वापसी हुई है और उनका नंबर-3 पर खेलना तय है। रोहित खराब फॉर्म से जूझ रहे थे और उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे थे। उनकी कप्तानी में भी धार नजर नहीं आ रही थी। ऐसा कहा जा रहा है कि रोहित ने खुद को ड्रॉप किया है और वह आराम कर रहे हैं।

    कुछ यही हाल विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत का था। पंत के बल्ले से भी इस सीरीज में रन नहीं निकले हैं। उनका रैवया भी टीम को खटका है। हालांकि, वह टीम से बाहर नहीं हैं। वह खेल रहे हैं। आकाशदीप को चोट लगी है और पहले ही यह तय था कि वह नहीं खेलेंगे। उनकी जगह प्रसिद कृष्णा को मौका दिया गया है। वह इस सीरीज में पहली बार खेलते हुए नजर आएंगे। ये कृष्णा का ऑस्ट्रेलिया में डेब्यू है।

    मिचेल मार्श बाहर

    ऑस्ट्रेलिया ने भी अपनी प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। मिचेल मार्श को बाहर कर दिया गया है। उनकी जगह बेयू वेबस्टर टीम में आए हैं।

    दोनों टीमों की प्लेइंग-11

    भारतीय टीम:- जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रित बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज

    ऑस्ट्रेलियाई टीम:- पैट कमिंस (कप्तान), सैम कोनस्टास, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, बेयू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।

    यह भी पढ़ें- IND Vs AUS: Rohit अगर संन्यास ले लेगा तो मुझे 'Shock' नहीं लगेगा..., पूर्व भारतीय क्रिकेटर के बयान ने मचाया तहलका