Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AUS vs IND 5th Test: सिडनी में पहले दिन बारिश बिगाड़ेगी खेल? जानें मौसम क्‍या बयां कर रहा है

    Updated: Thu, 02 Jan 2025 07:00 PM (IST)

    भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच सिडनी में पांचवां व अंतिम टेस्‍ट मैच खेला जाएगा। भारतीय टीम को हर हाल में यह टेस्‍ट जीतना होगा ताकि डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल में पहुंचने की उसकी उम्‍मीदें जीवित रहे। हालांकि सिडनी का मौसम पहले दिन मैच होने देगा या नहीं इस पर सस्‍पेंस की स्थिति बनी हुई है। सिडनी में वैसे तो खूब गर्मी रहने वाली है लेकिन पहले दिन बारिश खेल बिगाड़ सकती है।

    Hero Image
    सिडनी में खेला जाएगा भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच पांचवां टेस्‍ट

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय टीम के लिए सिडनी टेस्‍ट करो या मरो की स्थिति का है। विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए भारतीय टीम को हर हाल में सिडनी में ऑस्‍ट्रेलिया को मात देनी होगी। सिडनी की पिच पर स्पिनर्स को ज्‍यादा मदद मिलती है, जिसे भारत को फायदा मिल सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, भारतीय टीम के स्‍टार बल्‍लेबाजों का फॉर्म चिंता का विषय बना हुआ है। इस कारण संदेह की स्थिति बनी हुई है कि भारतीय टीम दबावमुक्‍त होकर जीत दर्ज करने में कामयाब हो पाएगी या नहीं। बहरहाल, भारतीय टीम की चुनौती ऑस्‍ट्रेलिया के अलावा मौसम से पार पाने की भी होगी।

    सिडनी में बहुत ज्‍यादा गर्मी है और ऐसे में खिलाड़‍ियों की कड़ी परीक्षा होगी। यहां का तापमान 34 डिग्री सेलसियस तक जाने की उम्‍मीद है। हालांकि, मैच के पहले दिन का खेल बारिश बिगाड़ सकती है। अगर ऐसा हुआ तो दोनों टीमों को अपनी रणनीति बदलनी पड़ सकती है।

    यह भी पढ़ें: IND vs AUS: रोहित शर्मा सिडनी टेस्‍ट से बाहर, जसप्रीत बुमराह करेंगे कप्‍तानी; इस‍ खिलाड़ी की बच गई जगह

    AUS vs IND 5th Test, Day 1 सिडनी का मौसम

    भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच सिडनी टेस्‍ट के पहले दिन बारिश होने की संभावना है। यहां तापमान 23-25 डिग्री सेलसियस तक रहने की उम्‍मीद है। मैदान पर बादल छाए रहने की उम्‍मीद है। टॉस जीतकर टीम पहले गेंदबाजी चुन सकती है ताकि गेंदबाज नमी का फायदा उठा सके और मैच की दिशा तय कर सके।

    रोहित शर्मा हुए बाहर

    भारतीय टीम में इस समय सबकुछ सही नहीं चल रहा है। भारतीय ड्रेसिंग रूम की खबरें मीडिया में लीक हो रही है। सूत्रों की माने तो भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर के बीच सबकुछ सही नहीं चल रहा है। खबर तो यह भी सामने आई है कि कप्‍तान रोहित शर्मा पांचवें टेस्‍ट में नहीं खेलेंगे और जसप्रीत बुमराह टीम की कमान संभालेंगे।

    भारतीय टीम की तरफ से केएल राहुल और यशस्‍वी जायसवाल की जोड़ी ओपनिंग करती हुई नजर आएगी। शुभमन गिल और प्रसिद्ध कृष्‍णा की प्‍लेइंग 11 में वापसी होगी जबकि ऋषभ पंत अपनी जगह बचाने में कामयाब रहे हैं। देखना दिलचस्‍प होगा कि भारतीय टीम सीरीज बराबर करके डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल में पहुंचने की उम्‍मीदों को जीवित रखती है या नहीं।

    यह भी पढ़ें: AUS vs IND Playing XI: ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी टेस्ट से पहले लिया बोल्ड फैसला; प्लेइंग-11 देख भारतीय खेमे में डर का माहौल