IND Vs AUS: Rohit अगर संन्यास ले लेगा तो मुझे 'Shock' नहीं लगेगा..., पूर्व भारतीय क्रिकेटर के बयान ने मचाया तहलका
कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma IND Vs AUS) का बल्ला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही पांच टेस्ट मैच की सीरीज के दौरान नहीं चला। रोहित ने पिछली पांच पारियों में सिर्फ 6.20 के औसत से 31 रन बनाए हैं। ऐसे में रोहित के इस खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें सिडनी टेस्ट की प्लेइंग-11 से ड्रॉप कर दिया गया। इस बीच रवि शास्त्री ने बड़ा बयान दिया हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Ravi Shastri On Rohit Sharma Retirement: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा मौजूदा समय में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली 184 रन की हार के बाद रोहित फैंस के निशाने पर हैं।
रोहित को संन्यास लेने की सलाह मिल रही हैं। इस बीच सिडनी टेस्ट से पहले भारत की प्लेइंग-11 को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। दैनिक जागरण अखबार के खेल संपादक अभिषेक त्रिपाठी ने ये जानकारी दी कि कप्तान रोहित सिडनी टेस्ट से बाहर हो गए हैं।
इससे पहले गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रोहित के सिडनी टेस्ट से ड्रॉप होने के संकेत दिए थे, लेकिन अब इसकी पुष्टि हो गई हैं। ऐसे में रोहित को ड्रॉप करने के बाद उनके संन्यास लेने की खबरों को हवा दे दी गई। इस पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर रवि शास्त्री ने बड़ा हैरान कर देने वाला बयान दिया हैं।
Ravi Shastri ने Rohit Sharma के संन्यास पर दिया बड़ा बयान
दरअसल, कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma IND Vs AUS) का बल्ला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही पांच टेस्ट मैच की सीरीज के दौरान नहीं चला। रोहित ने पिछली पांच पारियों में सिर्फ 6.20 के औसत से 31 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3, 6, 10, 3 और 9 रन बनाए जो ऑस्ट्रेलियाई धरती पर किसी विदेशी कप्तान का सबसे कम औसत है।
ऐसे में रोहित के इस खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें सिडनी टेस्ट की प्लेइंग-11 से ड्रॉप कर दिया गया। इस बीच रवि शास्त्री ने कहा कि वह अपने करियर पर फैसला लेंगे, लेकिन मैं हैरान नहीं होगा अगर वह संन्यास ले ले, क्योंकि वह जवान नहीं बचे हैं। बहुत से युवा प्लेयर हैं, शुभमन गिल हैं, जिनके पास 40 का औसत से बैटिंग करने की कला है और वह खेल नहीं रहे।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट से बाहर, जसप्रीत बुमराह करेंगे कप्तानी; इस खिलाड़ी की बच गई जगह
रवि शास्त्री ने आगे ये भी कहा,
"यह आपके दिमाग को चकरा देता है कि वह बेंच पर बैठकर क्या कर रहा है और उसे गर्म कर रहा है। इसलिए मुझे आश्चर्य नहीं होगा लेकिन यह उसका फैसला है। सिडनी टेस्ट के दिन के अंत में, अगर भारत WTC फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेता या फिर वे अभी भी फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेते, तो यह पूरी तरह से अलग बात है। वरना मुझे लगता है कि यह सिर्फ सही समय हो सकता है उनके संन्यास का, लेकिन (अगर शर्मा खेलते हैं) तो उन्हें शानदार प्रदर्शन करना चाहिए। अगर मैं रोहित शर्मा के आस-पास होता, तो मैं उनसे बात करता, बस जाओ और धमाका करो। बस वहाँ जाओ और धमाका करो"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।