Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AUS: टॉस के समय जसप्रीत बुमराह ने बताई टीम के अंदर की सच्चाई, रोहित शर्मा के बाहर होने का भी खोल दिया राज

    Updated: Fri, 03 Jan 2025 05:45 AM (IST)

    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में रोहित शर्मा नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह जसप्रीत बुमराह कप्तानी कर रहे हैं। इस मैच से पहले टीम इंडिया में अंदरूनी कलह की खबरें सामने आई थीं। इसमें कितनी सच्चाई है इसके बारे में बुमराह ने टॉस के समय हिंट दे दिया है।

    Hero Image
    जसप्रीत बुमराह सिडनी टेस्ट मैच में भारत की कप्तानी कर रहे हैं

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया में है। मेलबर्न टेस्ट मैच के बाद और शुक्रवार से शुरू हुए आखिरी टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया में मनमुटाव की खबरें आई थीं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था कि रोहित शर्मा और गौतम गंभीर के बीच सब कुछ ठीक नहीं है और इसलिए सिडनी टेस्ट में रोहित बाहर हो सकते हैं। हुआ ऐसा ही। रोहित इस मैच में नहीं खेल रहे हैं और जसप्रीत बुमराह कप्तानी कर रहे हैं। टॉस के समय आए बुमराह ने आते ही टीम के अंदर की सच्चाई बयां कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में भी बुमराह ने टीम की कप्तानी की थी और टीम को जीत दिलाई थी। इस सीरीज के आखिरी मैच में भी वही कप्तानी कर रहे हैं। बुमराह ने टॉस के समय बताया कि रोहित क्यों ये मैच नहीं खेल रहे हैं। हालांकि, उन्होंने ये भी बता दिया कि रोहित को टीम से बाहर नहीं किया गया है बल्कि उन्होंने खुद आराम करने का फैसला किया है।

    यह भी पढ़ें- IND vs AUS: टॉस के समय जसप्रीत बुमराह ने बताई टीम के अंदर की सच्चाई, रोहित शर्मा के बाहर होने का भी खोल दिया राज

    टीम में सब ठीक

    बुमराह जब टॉस के समय आए तभी ये साफ हो गया था कि रोहित इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। बुमराह ने बताया कि रोहित ने खुद इस मैच में बाहर होने का फैसला किया है और उनकी जगह शुभमन गिल टीम में आए हैं। बुमराह ने टीम के अंदर मनमुटाव की खबरों को भी खारिज किया है। उन्होंने टॉस के समय कहा, "हमारे कप्तान ने खुद को इस मैच में आराम देकर लीडरशिप दिखाई है। ये बताता है कि टीम में काफी एकता है। टीम में कोई स्वार्थी नहीं है। टीम के हित में जो भी बेस्ट होता है हम वो करते हैं।"

    कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था कि मेलबर्न टेस्ट के बाद कोच गौतम गंभीर और रोहित शर्मा के बीच बहस हुई है और गंभीर ने टीम के प्रदर्शन पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। तभी से टीम के अंदर सब कुछ ठीक न होने की बातें हो रही थीं। हालांकि, कल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोच गंभीर ने और आज टॉस के समय बुमराह ने इन बातों को खारिज किया है।

    भारत के लिए अहम टेस्ट

    भारत के लिहाज से ये टेस्ट मैच काफी अहम है। भारत को अगर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस में बने रहना है तो फिर उसे इस मैच में हर हाल में जीत हासिल करनी होगी। इसके अलावा भारत को अगर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने पास ही रखनी है तो भी उसे ये मैच जीतना होगा। पिछले 10 साल से ये ट्रॉफी भारत के पास ही है। ऑस्ट्रेलिया इस समय सीरीज में 2-1 से आगे है। अगर वह सिडनी टेस्ट मैच ड्रॉ भी करा लेती है तो फिर ये ट्रॉफी जीत लेगी।

    यह भी पढ़ें- IND vs AUS Playing-XI: रोहित टीम से बाहर, बुमराह को मिली कमान, इस खिलाड़ी को मिला डेब्यू का मौका, देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11