Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AUS: दो घंटे के अंदर 7 विकेट, ये कैसा टेस्‍ट क्रिकेट खेला टीम इंडिया? मेलबर्न में शर्म से पानी-पानी हो गए भारतीय फैंस

    Updated: Mon, 30 Dec 2024 07:04 PM (IST)

    भारतीय क्रिकेट टीम को मेलबर्न टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में टीम इंडिया आसानी से मैच बचा सकती थी लेकिन रोहित शर्मा विराट कोहली जैसे द ...और पढ़ें

    Hero Image
    टीम इंडिया को मेलबर्न टेस्ट में मिली हार

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम से उम्मीद थी कि वो मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया को हरा देगी और सीरीज में 2-1 की बढ़त ले लेगी। हालांकि, ऐसा हुआ नहीं। ऑस्ट्रेलिया ने उसे 184 रनों से हरा दिया और सीरीज में बढ़त ले ली। टीम इंडिया के पास इस मैच को बचाने के लिए पूरा एक दिन था। लेकिन सिर्फ दो घंटों के भीतर टीम इंडिया ने इतना खराब खेल खेला कि मैच हार गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत को जीत के लिए 340 रनों की जरूरत थी। उसके पास पूरा एक दिन था मैच ड्रॉ कराने के लिए, लेकिन टीम इंडिया के दिग्गज फेल हुए और फिर इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने विकेटों की ऐसी झड़ी लगाई की भारत को हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया आखिरी सेशन में बुरी तरह से फेल हो गई। तीसरे सेशनल में भारत के पास सात विकेट बचे थे, लेकिन दो घंटे के भीतर ऑस्ट्रेलिया ने ये सातों विकेट ले भारत को हरा दिया।

    यह भी पढ़ें- IND vs AUS: 'अपना काम कर...' यशस्वी जायसवाल ने बीच मैच में सैम कोनस्टास को लताड़ा, स्टीव स्मिथ को भी लपेटा, देखें Video

    रोहित-कोहली ने बनाया दवाब

    भारत को मैच बचाने के लिए जरूरी था कि टीम के सीनियर बल्लेबाज रन बनाए, लेकिन सभी फेल हो गए। रोहित शर्मा सिर्फ नौ रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने 40 गेंदों का सामना किया। केएल राहुल तो खाता तक नहीं खोल पाए। किंग कोहली से उम्मीद थी कि वह संकट में भारत के काम आएंगे, लेकिन मिचेल स्टार्क ने उनकी पारी का अंत कर दिया। वह सिर्फ पांच रन ही बना सके। पहले सेशन में भारत ने यही तीन विकेट खोए, लेकिन ये तीन विकेट ऑस्ट्रेलिया को आत्मविश्वास देने और भारत पर दबाव बनाने के लिए काफी थे।

    दूसरे सेशन में भारत मजबूत

    इस बीच, यशस्वी जायसवाल एक छोर पर खड़े हुए थे और रन भी बना रहे थे। उनको एक छोर से साथ की जरूरत थी। ऋषभ पंत ने वो साथ दिया। दोनों ने दूसरे सेशन में एक भी विकेट नहीं गिरने दिया। दूसरा सेशन तक भारत ने 112 रन बना लिए थे और विकेट के कॉलम में सिर्फ तीन ही था। यहां लग रहा था कि भारत आसानी से मैच ड्रॉ करा लेगा, लेकिन तीसरे सेशन में कहानी बदल गई।।

    दो घंटों में बदल गई कहानी

    लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। टीम के स्कोर में सिर्फ नौ रन ही जुड़े थे कि ट्रेविस हेड ने पंत को पवेलियन की राह दिखाई पंत ने 104 गेंदों का सामना करते हुए 30 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने दो चौके मारे। रवींद्र जडेजा भी दो रन बनाकर आउट हो गए। पहली पारी के हीरो नीतीश कुमार रेड्डी से फिर उम्मीदें जगीं, लेकिन इस बार नाथन लियोन उन्हें अपनी फिरकी में फंसा ले गए। सारी उम्मीदें यशस्वी से थीं, लेकिन तीसरे अंपायर के गलत फैसले ने उन्हें शतक से महरूम कर दिया और पवेलियन भेज दिया। रिप्ले में स्निको मीटर में कुछ भी हलचल नहीं थी, लेकिन फिर भी तीसरे अंपायर ने उन्हें पवेलियन की राह दिखाई।

    आकाशदीप भी इस तरह तीसरे अंपायर के गलत फैसले का शिकार बने। यहां से तय हो गया था कि भारत ये मैच हारने वाला है। बोलैंड ने जसप्रीत बुमराह को आउट कर भारत का नौवां विकेट गिरा दिया। लियोन ने फिर मोहम्मद सिराज को आउट कर भारतीय पारी का अंत कर दिया और ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई।

    यह भी पढे़ं- IND vs AUS: 'Cheaters ऑस्ट्रेलिया', तीसरे अंपायर ने भारत को हराया मैच, एक पारी में दो बार दिया गलत आउट