IND vs AUS: शुभमन गिल करेंगे वापसी, टीम से बाहर जाएगा ये धुरंधर ऑलराउंडर, जानिए सिडनी टेस्ट में कैसी हो सकती है भारत की प्लेइंग-11
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुकी है। सीरीज का आखिरी मुकाम सिडनी है जहां दोनों टीमें लड़ाई लड़ेंगी। भारत के पास से सीरीज जीतने का मौका तो चला गया है अब उसके पास सिर्फ सीरीज ड्रॉ कराने का मौका है। सिडनी में टीम इंडिया इसके लिए अपनी जी जान लगा देगी। ये मैच डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिहाज से भी अहम है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी मैच तीन जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में शुरू होगा। ये मैच भारत के लिए काफी अहम है। उसे ये ट्रॉफी अपने पास ही रखनी है तो वहीं आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की उम्मीदों को भी जिंदा रखना है। मेलबर्न टेस्ट जीतकर ऑस्ट्रेलियाई टीम सीरीज में 2-1 से आगे है। उसके पास 10 साल बाद बीजीटी अपने नाम करने का मौका है जिसे वो किसी भी सूरत में भुनाना चाहेगी।
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाने वाला ये मैच भारत के कई लिहाज से अहम है। टीम इंडिया के लिहाज से इस मैच पर कई स्टार खिलाड़ियों का भविष्य टिका हुआ है। भारत पूरी शिद्दत से मैच जीतना चाहेगा और इसके लिए अपनी पूरी जान लगा देगा। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग-11 में बदलाव कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया ने जसप्रीत बुमराह को बनाया कप्तान, पैट कमिंस को नहीं दी प्लेइंग-11 में जगह, टेस्ट टीम-2024 का किया एलान
प्लेइंग-11 में हो सकता है बदलाव
रोहित ने मेलबर्न टेस्ट मैच में बदलाव किया था और शुभमन गिल को बाहर कर वॉशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया था। सुंदर ने पहली पारी में नीतीश कुमार रेड्डी के साथ मिलकर टीम को संकट से बाहर निकाला था। सिडनी में गिल की वापसी हो सकती है क्योंकि भारत को यहां बल्लेबाजी मजबूत करनी होगी। ऐसे में सुंदर और रवींद्र जडेजा में से कोई एक बाहर जा सकता है। रोहित और हेड कोच गौतम गंभीर के लिए ये फैसला आसान नहीं रहने वाला है।
हो सकता है कि रोहित-गंभीर प्लेइंग-11 में बदलाव न करें, हालांकि इसकी संभावना कम नजर आ रही है। भारत को अपनी बल्लेबाजी मजबूत करने की जरूरत है। गिल आते हैं तो भारत को फायदा होगा। लेकिन फिर समस्या बल्लेबाजी क्रम को लेकर रहेगी। गिल आते हैं तो वह नंबर-3 पर खेलेंगे। यशस्वी का ओपनिंग करना तय है। केएल राहुल ने शुरुआती तीन मैचों तक ओपनिंग की थी, लेकिन मेलबर्न में रोहित ओपनिंग पर वापस लौटे थे। गिल आते हैं तो फिर रोहित को नंबर-6 पर खेलते हुए देखा जा सकता है।
गेंदबाजी में भी हो सकता है बदलाव
जहां तक गेंदबाजी की बात है तो इसमें भी बदलाव की संभावना दिख रही है। जसप्रीत बुमराह शानदार फॉर्म में हैं। हालांकि, वह अकेले लड़ रहे हैं और उन्हें दूसरे छोर से सपोर्ट नहीं मिल रहा है। मोहम्मद सिराज ने पिछले मैच में ज्यादा प्रभावित नहीं किया था। आकाशदीप भी असरदार नहीं रहे हैं। प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा दोनों बाहर बैठे हैं। रोहित सिराज या आकाशदीप में से किसी एक को बाहर कर राणा या कृष्णा को प्लेइंग-11 में शामिल कर सकते हैं।
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।
यह भी पढ़ें- IND vs AUS: नए साल से पहले ऑस्ट्रेलिया को झटका, खूंखार गेंदबाज हुआ चोटिल, सिडनी टेस्ट से हो सकता है बाहर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।