Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AUS 3rd test Weather Report: 'आसमानी आफत' से कैसे बचेगी टीम इंडिया, चार दिन तक मौसम का ऐसा हाल, बिगड़ जाएगा पूरा खेल!

    Updated: Fri, 13 Dec 2024 02:47 PM (IST)

    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में तीसरा टेस्ट मैच खेला जाना है। गाबा के इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया को हराना आसान नहीं है। इस मुश्किल काम को और मुश्किल बना सकती है आसामानी आफत यानी बारिश। ब्रिस्बेन का मौसम दोनों टीमों के लिए मुसीबत बन सकता है। फैंस भी इससे परेशान हो सकते है। जानिए टेस्ट मैच के दौरान कैसा रहेगा ब्रिस्बेन का मौसम।

    Hero Image
    ब्रिस्बेन में बारिश बिगाड़ सकती है खेल

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें शनिवार से ब्रिस्बेन में तीसरे टेस्ट मैच में आमने-सामने होंगी। ये मैच दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम है क्योंकि इस मैच में जीत टीम को बढ़त दिला देगी। अभी इस समय सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। तीसरा टेस्ट मैच इस आंकड़े को बदल सकता है। फैंस की नजरें भी इसी बात पर हैं, लेकिन साथ ही फैंस का ध्यान ब्रिस्बेन के मौसम पर भी होगा। दोनों टीमों की नजरें भी मौसम पर होंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बारिश अगर होती है तो ये मैच की समय सीमा पर असर डाल सकती है। हो सकता है कि मैच पूरे पांच दिन न हो पाए और एकाध दिन का खेल बारिश में धुल जाएंगे। फैंस भी इस बात को जानना चाहेंगे कि ब्रिस्बेन में इंद्रदेव मेहरबान रहेंगे या अपना रूप दिखाएंगे।

    यह भी पढ़ें- IND VS AUS: गाबा में फिर टूटेगा ऑस्ट्रेलिया का घमंड, टीम इंडिया ने तैयार किया मास्टर प्लान, बस पहली पारी का है पूरा खेल

    कैसा रहेगा ब्रिस्बेन का मौसम

    देखें तो मैच से पहले ब्रिस्बेन में बारिश की संभावना नहीं बताई गई है। मौसम अच्छा रहेगा और धूप खिली है। हालांकि, मैच वाले दिन यानी 14 तारीख को तेज हवाएं चलने की संभावना है । एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, मैच के पहले दिन तापमान 27 डिग्री तक का रहेगा। बारिश की संभावना 60 प्रतिशत तक बताई जा रही है। सुबह के सेशन में तेज हवाएं चलने की संभावना है। पहले दिन बारिश के कारण खेल बाधित हो सकता है।

    दूसरे और तीसरे दिन भी बारिश की संभावना है। रविवार और सोमवार को 58 और 60 प्रतिशत बारिश की संभावना है। सुबह के सेशन में बारिश खलल डाल सकती है। चौथे दिन यानी मंगलवार को 55 प्रतिशत बारिश की संभावना है। पांचवें दिन राहत मिल सकती है। इस दिन सिर्फ 1 प्रतिशत बारिश की संभावना है।

    गेंदबाजों का होगा फायदा

    पांचों दिन तक हवा चलने और बादल छाए रहने के कारण इस मैच में तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी। यानी ये मैच बल्लेबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है। गेंद को यहां स्विंग और सीम दोनों मिलेगा जिसे संभालना बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं होगा। एक बार फिर इस सीरीज में लो स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है।

    यह भी पढ़ें- IND vs AUS: 'हमें डर नहीं है क्योंकि...', शुभमन गिल ने ब्रिस्बेन टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया को दे दी चेतावनी, जख्मों पर लगाया नमक