IND vs AUS: 'हमें डर नहीं है क्योंकि...', शुभमन गिल ने ब्रिस्बेन टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया को दे दी चेतावनी, जख्मों पर लगाया नमक
भारतीय क्रिकेट टीम को दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। अब टीम इंडिया की नजरें ब्रिस्बेन में 14 दिसंबर से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट मैच पर हैं। इस मैच से पहले भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने कहा है कि टीम इंडिया डरी हुई नहीं है क्योंकि वह पहले भी यहां जीत चुकी है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत को हरा दिया था। इस हार के बाद टीम इंडिया की जमकर आलोचना हुई थी क्योंकि पूरे मैच में भारतीय टीम कहीं भी नजर नहीं आई। अब सभी की नजरें कल से ब्रिस्बेन में शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट मैच पर हैं। ये मैच गाबा के मैदान पर है जिसे ऑस्ट्रेलिया का किला माना जाता है। हालांकि, दूसरे मैच में खराब खेल और तीसरा मैच ऑस्ट्रेलिया के सबसे मजबूत किले में होने के बाद भी भारत डरा नहीं है। टीम इंडिया इस कठिन चुनौती के लिए तैयार है। भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने तीसरे टेस्ट मैच से पहले हुंकार भरी है और मेजबान टीम के जख्मों पर नमक लगाया है।
शुभमन गिल पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भारतीय टीम का हिस्सा थे। उस दौरे पर भारत ने दमदार वापसी की थी और एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैच में मात खाने के बाद सीरीज अपने नाम की थी। उस सीरीज का आखिरी मैच गाबा में ही खेला गया था जिसे भारत ने जीता था और सीरीज पर कब्जा किया था।
यह भी पढे़ं- IND vs AUS: गाबा के ऐतिहासिक स्टेडियम पर अंतिम बार टेस्ट खेलने उतरेगी भारतीय टीम, जानें ऐसा क्यों
हमें डर नहीं
तीसरे मैच से पहले शुक्रवार को टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज गिल ने कहा है कि भारतीय टीम डरी नहीं है क्योंकि वह पहले भी ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीत चुकी है। गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "अगर आप जीते नहीं हैं तो डरते हैं, लेकिन हम यहां पिछली बार जीते थे और भारत में भी हमने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत हासिल की थी। ये पीढ़ी इस बारे में नहीं सोचती है कि कौन गेंदबाजी कर रहा है। ये पीढ़ी सिर्फ गेंद देखती है।"
Shubman Gill full Press Conference
— Kohlistic🔥 (@Kohlistic18) December 13, 2024
(A thread 🧵) pic.twitter.com/mmTBoHOz5z
अपनी बल्लेबाजी पर की बात
बीते मैच की दूसरी पारियों में गिल ने अच्छी शुरुआत तो की, लेकिन उसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए। इस पर गिल से जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "मुझे भी ऐसा ही लग रहा है। जब तक मैं बैटिंग कर रहा था तब तक बहुत अच्छा लग रहा था। पिछले टेस्ट की पहली पारी में ये हुआ की दूसरे छोर पर जो हो रहा था उससे मैं अपने शैल में चला गया और मैंने सीधी गेंद मिस कर दी। दूसरी पारी में सभी को थोड़ी परेशानी आ रही थी।"
उन्होंने कहा, "जब आपको बॉलर का हाथ दिखता है तो आप गेंद को पिक करने की ज्यादा अच्छी स्थिति में होते हो। वहां से आपको गेंद की सीम दिखती है और फिर आप देख सकते हैं कि गेंद कहां जा सकती है। अगर आपको ये नहीं दिख रहा है तो परेशानी होती है। दूसरी पारी में मैं जिस तरह से आउट हुआ। मुझे उनके हाथ से गेंद नहीं दिख रही थी लाइट और पिंक बॉल की वजह से। लेकिन जितना भी समय मैंने क्रीज पर बिताया उसमें बहुत मजा आ रहा था।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।