Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND VS AUS: गाबा में फिर टूटेगा ऑस्ट्रेलिया का घमंड, टीम इंडिया ने तैयार किया मास्टर प्लान, बस पहली पारी का है पूरा खेल

    Updated: Fri, 13 Dec 2024 02:00 PM (IST)

    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच ब्रिस्बेन में शनिवार से शुरू हो रहा है। इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया को हराना आसान नहीं है। हालांकि टीम इंडिया पहले ये काम कर चुकी है और इस बार भी मेजबान टीम को मात देने को तैयार है। टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने बताया है कि भारत मैच से पहले क्या सोच रहा है।

    Hero Image
    शुभमन गिल ने बताई टीम इंडिया की प्लानिंग

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ब्रिस्बेन का गाबा मैदान ऑस्ट्रेलिया का गढ़ माना जाता है। इस मैदान पर मेजबान टीम को हराना बेहद मुश्किल है। हालांकि, अपने पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टीम इंडिया ने इस मैदान पर जीत हासिल की थी और ऑस्ट्रेलिया का घमंड तोड़ा था। एक बार फिर टीम इंडिया वही कहानी दोहराने को तैयार है। टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने बताया है कि इस बार भारत कैसे ऑस्ट्रेलिया को गाबा में हरा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गिल ने कहा है कि भारत को इस मैदान पर जीत हासिल करने के लिए पहली पारी में बड़ा स्कोर करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि टीम में इस समय यही बातें हो रही हैं कि पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाने की जरूरत है। गिल ने उंगली में चोट के कारण पहला टेस्ट मैच नहीं खेला था। लेकिन दूसरे टेस्ट मैच में वह टीम का हिस्सा थे। हालांकि, दोनों पारियों में वह अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए।

    यह भी पढ़ें- IND vs AUS: 'हमें डर नहीं है क्योंकि...', शुभमन गिल ने ब्रिस्बेन टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया को दे दी चेतावनी, जख्मों पर लगाया नमक

    टीम इंडिया तैयार

    गिल ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए कहा, "एक बल्लेबाजी ग्रुप के तौर पर, हम पहली पारी में बड़ा स्कोर करने के बारे में विचार कर रहे हैं। ये चर्चा का अहम मुद्दा रहा है और हर बल्लेबाज का अपना एक प्लान है।"

    भारत को हाल के समय में छह बार 150 के कम स्कोर में सिमटते देखा गया है। उन्होंने कहा है कि एक बल्लेबाजी ग्रुप के तौर पर अभी कुछ गंवाया नहीं गया है। उन्होंने कहा, "एडिलेड टेस्ट में हमने अच्छा नहीं किया, लेकिन सीरीज इस समय 1-1 की बराबरी पर है। हम इसे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के तौर पर देखेंगे। हम जब मेलबर्न और सिडनी में जाएंगे तो बढ़त लेकर जाएंगे।"

    रोहित ने क्यों नहीं की प्रैक्टिस

    टीम इंडिया का आज का प्रैक्टिस सेशन ऑप्शनल था जिसमें कप्तान रोहित शर्मा नहीं आए थे। इसे पर जब गिल से सवाल किया गया था तो उन्होंने कहा, "ये ऑप्शनल सेशन था और उन्होंने पहले ही काफी प्रैक्टिस कर ली है।"

    रोहित शर्मा की फॉर्म को लेकर सवाल उठ रहे हैं। न्यूजीलैंड सीरीज में एक अर्धशतक के अलावा उनके बल्ले से कोई अच्छी पारी नहीं निकली थी। फिर एडिलेड टेस्ट मैच में भी रोहित का बल्ला शांत रहा था। गाबा में रोहित के अच्छा खेल दिखाने की उम्मीद है।

    यह भी पढ़ें- IND vs AUS: गाबा के ऐतिहासिक स्टेडियम पर अंतिम बार टेस्ट खेलने उतरेगी भारतीय टीम, जानें ऐसा क्‍यों