Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AUS: रोहित शर्मा ने ब्रिस्बेन में कर दी बड़ी गलती! टीम इंडिया पर भारी न पड़ जाए हिटमैन का एक फैसला

    Updated: Sat, 14 Dec 2024 07:48 AM (IST)

    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। रोहित ने प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए हैं। इस दौरान रोहित ने ऐसा फैसला ले लिया है जो गाबा में कोई भी कप्तान लेने से पहले कई बार सोचता है।

    Hero Image
    रोहित शर्मा ने तीसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में तीसरा टेस्ट मैच शुरू हो चुका है। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया है। रोहित ने टॉस के समय बताया कि बादल छाए हुए हैं और पिच पर घास है जिसके चलते उन्होंने गेंदबाजी चुनी। हालांकि, अब टीम इंडिया को एक डर सता रहा है। रोहित शर्मा ने ऐसा फैसला कर लिया है जो भारत पर भारी पड़ सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रिस्बेन का गाबा मैदान वो जगह है जिसे ऑस्ट्रेलिया का किला माना जाता है। हालांकि, टीम इंडिया अपने पिछले दौरे पर इस किले को फतह कर चुकी है। इस बार भी उसकी कोशिश यही होगी, लेकिन इसमें रोहित का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाला फैसला रोड़ा अटका सकता है।

    यह भी पढ़ें- IND vs AUS Playing 11: गौतम गंभीर ने अपने चहेते को किया बाहर, अश्विन की भी हुई छुट्टी, जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11

    क्या कहता है इतिहास?

    आमतौर पर गाबा में पिच बाकी ऑस्ट्रेलियाई पिचों की तरह बाउंस और तेजी वाली होती है। यहां टीमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने पसंद करती हैं। कोई भी कप्तान इस मैदान पर टॉस जीतकर गेंदबाजी करने से कतराता है, लेकिन रोहित ने यही फैसला कर लिया है जो उन पर भारी पड़ सकता है। साल 2000 से इस मैदान पर आठ में से सिर्फ दो बार ही ऐसा हुआ है जब किसी टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है और उसे यहां जीत मिली है। ये आंकड़े भारत को डरा सकते हैं। ये मैच भारत के लिए काफी अहम है। अगर ये मैच हार गए तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने का सपना टूट सकता है।

    ऐसे में रोहित के इस फैसले का टीम को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। रोहित ने जाहिर तौर पर ये फैसला मौसम को देखकर किया है। चार दिन तक ब्रिस्बेन में बारिश की संभावनाएं जताई गई हैं। पहले दिन पहले ही सेशन में पांच ओवरों का खेल हुआ था कि बारिश आ गई और फिर मैच रोकना पड़ा।

    समझिए आंकड़ों की कहानी

    साल 2000 से इस मैदान पर कप्तान ने टॉस जीतकर 16 बार पहले बल्लेबाजी ही चुनी है जिसमें से छह बार टीम को जीत मिली है जबकि आठ बार टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनने वाली टीम को हार का सामना करना पड़ा है। चौथी पारी के दबाव से बचने के लिए कप्तान कई बार इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं।

    यह भी पढ़ें- IND vs AUS: गाबा में यही टीम बनेगी विजेता, Ricky Ponting ने भविष्‍यवाणी करते हुए बताई प्रमुख वजह