Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AUS: गाबा में यही टीम बनेगी विजेता, Ricky Ponting ने भविष्‍यवाणी करते हुए बताई प्रमुख वजह

    बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी 2024 के तीसरे टेस्‍ट की शुरुआत 14 दिसंबर से होगी। भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच यह टेस्‍ट मैच गाबा में खेला जाएगा। 5 टेस्‍ट मैचों की यह सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है। पर्थ में खेले गए पहले टेस्‍ट को भारतीय टीम ने 295 रन से जीता था। इसके बाद एडिलेड टेस्‍ट में ऑस्‍ट्रेलिया ने शानदार वापसी की और भारतीय टीम को 10 विकेट से रौंदा।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Fri, 13 Dec 2024 09:06 PM (IST)
    Hero Image
    दूसरा टेस्‍ट 10 विकेट से हारी थी भारतीय टीम। इमेज- बीसीसीआई

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी 2024 के तीसरे टेस्‍ट की शुरुआत 14 दिसंबर से होगी। भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच यह टेस्‍ट मैच गाबा में खेला जाएगा। 5 टेस्‍ट मैचों की यह सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है। पर्थ में खेले गए पहले टेस्‍ट को भारतीय टीम ने 295 रन से जीता था। इसके बाद एडिलेड टेस्‍ट में ऑस्‍ट्रेलिया ने शानदार वापसी की और भारतीय टीम को 10 विकेट से रौंदा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पोंटिंग ने बताया किस टीम का पलड़ा भारी

    अब तीसरा टेस्‍ट शनिवार से शुरू होने जा रहा है। इस बीच ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व कप्‍तान रिकी पोंटिंग ने बताया है कि गाबा टेस्‍ट के लिए किस टीम का पलड़ा भारी है। आईसीसी रिव्यू के लेटेस्‍ट एपिसोड में संजना गणेशन के साथ बात करते हुए उन्होंने कहा,  'पहले 2 टेस्‍ट जिस प्रकार से हुए हैं, उसके बाद यह कहना कठिन है कि कौन सी टीम जीत सकती है। मुझे लग रहा है कि यह पहले कुछ गेमों की तुलना में थोड़ा अधिक समान मुकाबला होगा। मुझे अब भी लगता है कि ऑस्ट्रेलिया जीतेगा।'

    गाबा में कंगारुओं का शानदार रिकॉर्ड

    पोंटिंग ने गाबा में कंगारू टीम के रिकॉर्ड के बारे में भी बताया। 1989 से 2020 के बीच मेजबान टीम 31 टेस्ट मैचों के दौरान ब्रिस्बेन में अजेय रही। कंगारू टीम इस मैदान पर पिछले 4 साल में 2 टेस्‍ट हारी है। भारत ने 2021 में और वेस्‍टइंडीज ने 2024 में ऑस्‍ट्रेलिया को इस मैदान पर टेस्‍ट हराया था।

    टॉस जीतने वाली टीम करेगी बल्‍लेबाजी

    पोंटिंग ने कहा, "आम तौर पर ब्रिस्बेन में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करेगी और पहले कुछ दिनों में अच्छी बल्लेबाजी करने की कोशिश करेगी और फिर बाद में विकेट से गेंदबाजों को कुछ और मदद मिलने का इंतजार करेगी। आम तौर पर टीमें वहां इसी तरह खेलती हैं।"

    भारत ने जीता 1 टेस्‍ट

    पोंटिंग ने कहा, "गाबा के उस विकेट पर आम तौर पर आठ या 10 मिमी घास होती है। अगर बादल छाए हुए हैं तो गेंदबाज खेल की शुरुआत में ही परेशान हो जाएंगे और बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए वास्तव में कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। मैं वहां भारत की हालिया फॉर्म का समर्थन करूंगा। भारत का रिकॉर्ड अच्छा रहा है। इतिहास पर नजर डालें तो मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया वहां लगभग 40 सालों में केवल दो बार हारा है। इसलिए, मैं गाबा में जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया का समर्थन करूंगा।

    ये भी पढ़ें: IND vs AUS 3rd Test: रोहित शर्मा का होगा असली 'टेस्ट', क्‍या ऑस्‍ट्रेलिया में अपनी मंशा पूरी कर पाएंगे भारतीय कप्‍तान?