Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AUS Playing 11: गौतम गंभीर ने अपने चहेते को किया बाहर, अश्विन की भी हुई छुट्टी, जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11

    बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के शुरुआती दो मैच शानदार रहे। पर्थ में खेले गए मैच में भारत ने एकतरफा अंदाज में जीत हासिल की। एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया ने अपना दबदबा दिखाया और भारत को कहीं भी अपने सामने टिकने नहीं दिया। तीसरा मैच गाबा में है और सभी की नजरें इस मैच पर है जो सीरीज में अहम रोल अदा करेगा। जानिए इस मैच में कैसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-11।

    By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Sat, 14 Dec 2024 05:42 AM (IST)
    Hero Image
    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट ब्रिस्बेन में खेला जा रहा है

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। गाबा का मैदान भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच की मेजबानी के लिए पूरी तरह से तैयार है। तीसरा मैच आज से शुरू हो रहा है जिसमें भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। पांच टेस्ट मैचों की ये बॉर्डर-गावस्कर सीरीज इस समय 1-1 की बराबरी पर है और जो टीम ये मैच जीतेगी वो सीरीज में बढ़त ले लेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑस्ट्रेलिया ने एक दिन पहले ही अपनी प्लेइंग-11 का एलान कर दिया था। टीम में एक बदलाव हुआ है। जोस हेजलवुड चोट से ठीक हो गए हैं और उनकी टीम में वापसी हुई है। एडिलेड में शानदार गेंदबाजी करने वाले स्कॉट बोलैंड को टीम से बाहर जाना पड़ा है।

    यह भी पढ़ें- IND vs AUS 3rd Test: रोहित शर्मा का होगा असली 'टेस्ट', क्‍या ऑस्‍ट्रेलिया में अपनी मंशा पूरी कर पाएंगे भारतीय कप्‍तान?

    टीम इंडिया ने किए दो बदलाव

    भारत ने इस मैच में अपनी प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए हैं। पिछले मैच के बाद आलोचनाओं से घिरे युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को बाहर जाना पड़ा है। उनकी जगह आकाशदीप को जगह मिली है। वहीं रविचंद्रन अश्विन की जगह रवींद्र जडेजा टीम में आए हैं। बाकी और कोई बदलाव टीम में नहीं हुआ है। राणा को गंभीर का चहेता माना जाता है। वह आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स से खेलते हैं। गंभीर इस टीम के मेंटर रह चुके हैं। 

    रोहित ने टॉस के समय कहा, "बादल छाए हुए हैं। पिच पर थोड़ी घास है और ये सॉफ्ट लग रही है। देखते हैं हम क्या कर सकते हैं। हमने दो बदलाव किए हैं।"

    वहीं पैट कमिंस ने पहली पारी में बड़े स्कोर की उम्मीद जताई है। उन्होंने कहा, "दिखने में अच्छी पिच लग रही है। उम्मीद है कि इस पर काफी सारे रन बनेंगे।"

    दोनों टीमों की प्लेइंग-11

    भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप

    ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वानी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लॉयन, जोस हेजलवुड

    यह भी पढ़ें- IND vs AUS: गाबा में यही टीम बनेगी विजेता, Ricky Ponting ने भविष्‍यवाणी करते हुए बताई प्रमुख वजह