Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    India Squads: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले दो टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम घोषित, वनडे टीम का भी हुआ ऐलान

    By Jagran NewsEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Sun, 19 Feb 2023 05:55 PM (IST)

    BCCI ने टेस्ट सीरीज के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए भी टीम की घोषणा की। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा ही कप्तानी करेगें। रोहित पहले वनडे मैच के लिए अनुपलब्ध रहेंगे। इस मैच में हार्दिक पांड्या टीम की कप्तानी करेंगे।

    Hero Image
    तीसरे और चौथे टेस्ट मैच के लिए इंडिया टीम का ऐलान। फोटो- एपी

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 2-0 से बढ़त बना ली है। दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया। वहीं, बीसीसीआई ने अगले दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। रोहित शर्मा दोनों टेस्ट मैचों में टीम की कप्तानी करेंगे। खास बात यह है कि टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। टीम में केएल राहुल को बरकरार रखा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीसीसीआई ने टेस्ट सीरीज के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए भी टीम की घोषणा की। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा ही कप्तानी करेगें। रोहित पहले वनडे मैच के लिए अनुपलब्ध रहेंगे। इस मैच में हार्दिक पांड्या टीम की कप्तानी करेंगे।

    ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे कार्यक्रम

    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगा। जिसकी शुरुआत 17 मार्च से होगी। पहला मैच मुंबई में खेला जाएगा।

    • 1 वनडे मैच- 17 मार्च, मुंबई
    • 2 वनडे मैच- 19 मार्च, विशाखापत्तनम
    • 3 वनडे मैच- 22 मार्च, चेन्नई

    ऑस्ट्रेलिया के आखिरी दो टेस्ट के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, अक्षर पटेल , कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव।

    ऑस्टेलिया के खिलाफ भारतीय वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, के एल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मो. शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट।

    यह भी पढ़ें- IND vs AUS: 100वें टेस्ट मैच को Cheteshwar Pujara ने बनाया खास, एक साथ बनाए दो रिकॉर्ड

    यह भी पढ़ें- NZ vs ENG : 15 साल बाद इंग्लैंड से टेस्ट मैच हारा न्यूजीलैंड, अंग्रेजों ने हासिल की 267 रन से विशाल जीत