Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NZ vs ENG : 15 साल बाद इंग्लैंड से टेस्ट मैच हारा न्यूजीलैंड, अंग्रेजों ने हासिल की 267 रन से विशाल जीत

    By Jagran NewsEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Sun, 19 Feb 2023 05:25 PM (IST)

    एंडरसन ने स्कॉट कुगलेइजन और टिम साउदी को सत्र की शुरूआत में आउट कर दिया जबकि अनुभवी खिलाड़ी ने ब्लेयर टिकनर को आउट कर मैच समाप्त कर दिया। इंग्लैंड ने लगभग 15 वर्षों में पहली बार न्यूजीलैंड की धरती पर एक टेस्ट जीता है।

    Hero Image
    इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 267 रन से हराया। फोटो- IANS

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। इंग्लैंड ने रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ माउंट माउंगानुई में खेले गए पहले टेस्ट में 267 रन की शानदार जीत दर्ज की। इस जीत से इंग्लैंड ने दो मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली। जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ी शेन वार्न और ग्लेन मैक्ग्रा को पछाड़कर टेस्ट इतिहास में सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार को एंडरसन ने स्कॉट कुगलेइजन और टिम साउदी को सत्र की शुरूआत में आउट कर दिया, जबकि अनुभवी खिलाड़ी ने ब्लेयर टिकनर को आउट कर मैच समाप्त कर दिया। इंग्लैंड ने लगभग 15 वर्षों में पहली बार न्यूजीलैंड की धरती पर एक टेस्ट जीता है। रेयान साइडबॉटम की पहली पारी में सात विकेट लेने के कारण माइकल वॉन की टीम ने मार्च 2008 में नेपियर के मैकलीन पार्क में जीत हासिल की थी।

    126 रन पर सिमटा न्यूजीलैंड

    गौरतलब हो कि इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी नौ विकेट पर 325 रन पर घोषित कर दी थी। इसके बाद न्यूजीलैंड की पहली पारी को 306 रन पर समेट दिया। इंग्लैंड ने दूसरी पार में 374 रन बनाए और न्यूजीलैंड को 126 रन पर ऑल आउट कर दिया। डैरियल मिचेल ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए। एंडरसन और ब्राड ने 4-4 विकेट लिए।

    तीसरे स्थान पर पहुंची इंग्लैंड

    इसके साथ ही इंग्लैंड ने अब अपने सबसे हाल के 11 टेस्ट मैचों में से 10 जीत लिए हैं। इंग्लैंड पुरुषों की टेस्ट टीम रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया और भारत के पीछे तीसरे स्थान पर आ गया है। न्यूजीलैंड में खेली जा रही सीरीज वर्तमान विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा नहीं है, यह इंग्लैंड को दूसरे मैच से पहले और इस साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर में होने वाली एशेज सीरीज से काफी आत्मविश्वास प्रदान करेगी। इंग्लैंड 25 फरवरी को वेलिंगटन में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज जीतने की कोशिश करेगा।

    यह भी पढ़ें- युवराज सिंह ने बल्लेबाज के तैयार होने की तुलना गोरिल्ला से की, वीडियो देखकर नहीं रोक पाएंगे हंसी

    यह भी पढ़ें- IND vs AUS: 100वें टेस्ट मैच को Cheteshwar Pujara ने बनाया खास, एक साथ बनाए दो रिकॉर्ड