IND vs AUS: 100वें टेस्ट मैच को Cheteshwar Pujara ने बनाया खास, एक साथ बनाए दो रिकॉर्ड
चेतेश्वर पुजारा पहले ऐसे बल्लेबाज बने जिन्होंने नॉथन लियोन के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए। पुराजा ने लियोन के खिलाफ कुल 532 रन बनाए। लिस्ट में दूसरा नाम कुमार संगकारा का है। जिन्होंने शाईद अजमल के खिलाफ टेस्ट में 531 रन बनाए हैं।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली में खेला गया। भारत ने दूसरा टेस्ट मैच 6 विकेट से जीता। चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत 2-0 से आगे है। यह मैच जितना भारत के लिए खास था उससे कहीं ज्यादा अनुभवी खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा के लिए था। दरअसल, चेतेश्वर पुजारा अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे थे। इस मैच में पुजारा दो रिकॉर्ड बनाए।
भारत की तरफ से 100 टेस्ट मैच खेलने वाले पुजारा 13वें खिलाड़ी बने। मैच शुरू होने से पहले खिलाड़ियों ने उन्हें गार्ड-ऑफ- ऑनर दिया। वहीं, महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने उन्हें कैप देकर सम्मानित किया। पुजारा भारत की पहली पारी में कुछ खास नहीं कर पाए थे, लेकिन दूसरी पारी में विनिंग शॉट लगाते ही कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
लियोन के खिलाफ बनाए टेस्ट में सबसे ज्यादा रन
चेतेश्वर पुजारा पहले ऐसे बल्लेबाज बने जिन्होंने नॉथन लियोन के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए। पुराजा ने लियोन के खिलाफ कुल 532 रन बनाए। लिस्ट में दूसरा नाम कुमार संगकारा का है। जिन्होंने शाईद अजमल के खिलाफ टेस्ट में 531 रन बनाए हैं। वहीं, स्टुअर्ट ब्राड के खिलाफ स्टीव स्मिथ ने 520 रन तो ग्राहम गूच ने कपिल देव के खिलाफ 517 रन बनाए हैं।
100वें टेस्ट मैच में विनिंग शॉट लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने पुजारा
इसके अलावा चेतेश्वर पुजारा दूसरे ऐसे बल्लेबाज बने, जिन्होंने 100वें टेस्ट मैच में चौका लगाकर मैच जिताया है। पहले नंबर पर रिकी पोंटिंग का आता है जिन्होंने 2006 में अपने 100वें टेस्ट मैच में जोहान बोथा की गेंद पर चौका लगाकर मैच जिताया था। पुजारा का 2021 से टेस्ट औसत पहली इनिंग में 19.90 (21 पारी) का रहा है तो वहीं, दूसरी पारी में 48.73 (18 पारी) का है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।