Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Asia Cup 2025 की तैयारियों में जुटे Rinku Singh को लगा झटका! टीम को लेकर आया बड़ा अपडेट

    Updated: Fri, 15 Aug 2025 11:43 PM (IST)

    एशिया कप टी20 के लिए 19 अगस्‍त को भारतीय टीम की घोषणा हो सकती है। सिलेक्‍टर्स के लिए टीम का चयन आसान नहीं रहने वाला है। भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल की टीम में जगह चर्चा का विषय बनी हुई है वहीं स्‍क्वॉड में रिंकू सिंह की स्थिति भी सवालों के घेरे में है। हालांकि रिंकू ने टूर्नामेंट की तैयारी शुरू कर दी है।

    Hero Image
    लगातार अभ्‍यास कर रहे हैं रिंकू। इमेज- एक्‍स

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। एशिया कप टी20 के लिए मंगलवार को भारतीय टीम का एलान हो सकता है। हालांकि, सिलेक्‍टर्स के लिए टीम का चयन करना जरा भी आसान नहीं रहने वाला है। भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल की टीम में जगह चर्चा का विषय बनी हुई है, वहीं 15 सदस्यीय टीम में रिंकू सिंह की स्थिति भी सवालों के घेरे में है। हालांकि, रिंकू ने टूर्नामेंट की तैयारी शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5 छक्‍के लगाकर चर्चा में आए

    रिंकू कुछ साल पहले तब अपनी जगह पक्‍की कर चुके थे। यश दयाल के ओवर में लगातार 5 छक्‍के लगाकर कोलकाता नाइटराइडर्स को मैच जिताने वाले रिंकू को बतौर फिनिशर भारतीय टीम में जगह मिली। हालांकि, उनके प्रदर्शन में कुछ गिरावट देखने को मिली है। वह टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे। रिंकू स्टैंडबाय पर थे। आईपीएल में भी उनका बल्‍ला नहीं चला। ऐसे में एशिया कप में उनकी जगह पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं।

    टॉप 5 में कोई बदलाव नहीं

    अगर सभी प्‍लेयर फिट और उपलब्ध रहे तो अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (बल्लेबाजकीपर) ओपनर, तिलक वर्मा, कप्तान सूर्य कुमार यादव और हार्दिक पांड्या को टॉप 5 में जगह मिल सकती है। शुभमन गिल और यशस्‍वी जायसवाल ने आईपीएल में अच्‍छा प्रदर्शन किया। ऐसे में सिलेक्‍टर्स को उनकी जगह के बारे में भी करना होगा। हालांकि, अगर संजू और अभिषेक को मौका मिलता है तो गिल और जायसवाल दोनों एक ही टीम में नहीं होंगे।

    सिलेक्‍टर ने कही ये बात

    एक पूर्व नेशनल सिलेक्‍टर ने पीटीआई से कहा, "हम अक्सर लोगों को कहते हुए सुनते हैं कि किसी को फलां खिलाड़ी को चुनना चाहिए, लेकिन कोई भी हमें यह नहीं बता सकता कि 'किसकी जगह'? श्रेयस अय्यर ने 180 के स्ट्राइक रेट से 600 रन बनाए हैं, लेकिन वह टॉप चार में बल्लेबाजी करते हैं। उनके लिए जगह कहां है? भले ही आप शुभमन को शामिल करते हैं, क्योंकि वह इस सीजन के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं, तो आप कहां कमी छोड़ेंगे।"

    उन्‍होंने कहा, "आप अभी अपने टॉप 5 खिलाड़ियों में बदलाव नहीं कर सकते और शुभमन को भी नहीं चुन सकते। अगर आप अभी शुभमन को चुनते हैं, तो जाहिर है कि टेस्ट कप्तान और आईपीएल टीम के कप्तान बाहर नहीं बैठेंगे। तो आप समझौता कहां करेंगे? मुझे तो बस रिंकू की जगह संदिग्ध लग रही है क्योंकि कुछ टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजो को उनकी उतनी जरूरत नहीं है। हम जायसवाल की बात भी नहीं कर रहे हैं।"

    अगर रिंकू के साथ समझौता भी किया जाता है, तब भी शिवम दुबे और जितेश शर्मा मौजूद रहेंगे। दोनों फिनिशर की भूमिका बखूबी निभा सकते हैं। दोनों ही ऑलराउंडर प्‍लेयर हैं। जितेश जहां विकेटकीपिंग कर सकते हैं तो वहीं दुबे जरूरत पड़ने पर गेंदबाजी भी कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- मिले बिना रहा नहीं जाता! पति पर प्रिया सरोज ने सरेआम लुटाआ प्यार, रिंकू सिंह को सरप्राइज देने मैदान पर पहुंची- VIDEO

    यह भी पढ़ें- Asia Cup 2025: यशस्वी से लेकर पंत तक, 5 खिलाड़ी, जिनका एशिया कप स्क्वॉड से कट सकता पत्ता