Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Asia Cup 2025: यशस्वी से लेकर पंत तक, 5 खिलाड़ी, जिनका एशिया कप स्क्वॉड से कट सकता पत्ता

    Updated: Tue, 12 Aug 2025 12:29 PM (IST)

    Asia Cup 2025 का आगाज अगले महीने यानी सितंबर से होना है जिसका शेड्यूल पहले ही जारी किया जा चुका है। 9 सितंबर से इस टूर्नामेंट की शुरुआत होगी जिसके लिए टीमें अपनी अपनी तैयारी शुरू कर चुकी हैं। हालांकि टीम इंडिया अभी रेस्ट पर है और सीधे एशिया कप के लिए ही मैदान में उतरेगी। भारतीय स्क्वॉड का भी एलान कुछ समय में होना है।

    Hero Image
    5 खिलाड़ी, जिन्हें Asia Cup 2025 से ड्रॉप कर सकते हैं सेलेक्टर्स

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सिंतबर से होनी है। इस टूर्नामेंट का आयोजन यूएई के दो शहर-दुबई और अबूधाबी में होना है। टूर्नामेंट के लिए भारतीय स्क्वॉड का एलान अभी होना बाकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले खिलाड़ियों के चयन को लेकर दिग्गजों द्वारा अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। ऐसे में जानते हैं एशिया कप के लिए भारतीय स्क्वॉड (Team India's Squad for Asia Cup) से किन-किन खिलाड़ियों का पत्ता कट सकता है।

    5 खिलाड़ी, जिन्हें Asia Cup 2025 से ड्रॉप कर सकते हैं सेलेक्टर्स

    1. यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal)

    लिस्ट में पहले नंबर पर हैं टीम इंडिया के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल, जिन्होंने इंग्लैंड दौरे पर खूब रन बनाए। वहीं आईपीएल 2025 में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा था, लेकिन एशिया कप में यशस्वी को शायद ही टीम में जगह मिले, क्योंकि ओपनिंग के लिए भारत के पास अभिषेक-सैमसन के रूप में ओपनिंग जोड़ी है।

    2. ऋषभ पंत (Rishabh Pant)

    इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के पैर में फ्रैक्चर हुआ था, जिस वजह से वह कम से कम 6 हफ्ते तक क्रिकेट से दूर रहेंगे। यानी कि पंत एशिया कप के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं होंगे।

    3. रिंकू सिंह (Rinku Singh)

    लिस्ट में तीसरे नंबर पर रिंकू सिंह का नाम है, जिन्हें एशिया कप के लिए भारतीय स्क्वॉड से ड्रॉप किया जा सकता है। बाएं हाथ के बैट्समैन को इंडिया-ए के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने का मौका मिल सकता है। 2024 में अक्टूबर में बांग्लादेश के खिलाफ रिंकू ने आखिरी हाफ सेंचुरी जड़ी थी।

    यह भी पढ़ें: Bumrah खेलेंगे Asia Cup 2025, उपकप्तान बनने के लिए अक्षर-गिल में जंग; इन खिलाड़ियों का हो सकता है चयन

    4. केएल राहुल (KL Rahul)

    एशिया कप के लिए भारत के विकेटकीपर के रूप में पहली पसंद संजू सैमसन होंगे। वहीं बैकअप के रूप में जितेश शर्मा और ध्रुव जुरेल स्क्वॉड का हिस्सा हो सकते हैं। ऐसे में केएल राहुल को भारतीय स्क्वॉड में जगह मिलना मुश्किल लग रहा है।

    5. ध्रुव जुरेल( Dhruv Jurel)

    एशिया कप के लिए भारतीय टीम में ध्रुव जुरेल को मौका मिला मुश्किल लग रहा है, क्योंकि विकेटकीपर के लिए पहली पसंद संजू सैमसन रहेंगे, जबकि जितेश शर्मा भी दूसरे विकल्प के लिए मौजूद हैं।

    यह भी पढ़ें: Asia Cup 2025: अगले हफ्ते होगा टीम का एलान! रिंकू सिंह की जगह मुश्किल, गिल कर सकते ओपनिंग; देखें संभावित स्क्वॉड