Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs PAK: भारत ने अपनी प्‍लेइंग 11 में नहीं किया कोई बदलाव, बाबर आजम ने अपनी टीम में किया एक बड़ा परिवर्तन

    भारत-पाकिस्‍तान के बीच न्‍यूयॉर्क में टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 का मुकाबला शुरू हो गया है। पाकिस्‍तान के कप्‍तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले भारत को बल्‍लेबाजी का न्‍योता दिया है। पाकिस्‍तान ने अपनी प्‍लेइंग 11 में एक बड़ा बदलाव किया है। वहीं भारतीय टीम ने अपनी प्‍लेइंग 11 को बरकरार रखा है जिसने आयरलैंड के खिलाफ मैदान संभाला था। जानें पाकिस्‍तान ने किसे प्‍लेइंग 11 में जगह दी।

    By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Updated: Sun, 09 Jun 2024 08:35 PM (IST)
    Hero Image
    भारत बनाम पाकिस्‍तान टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 मैच (Pic Credit- X)

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत और पाकिस्‍तान के बीच रविवार को न्‍यूयॉर्क के नसाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्‍टेडियम में टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 का मुकाबला शुरू हो गया है। पाकिस्‍तान के कप्‍तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय टीम ने अपनी प्‍लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है। रोहित शर्मा के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम ने जिन 11 खिलाड़‍ियों को आयरलैंड के खिलाफ मौका दिया था, उन्‍हें ही पाकिस्‍तान के खिलाफ भी बरकरार रखने का बड़ा फैसला लिया। वहीं, पाकिस्‍तान ने अपनी टीम में एक बड़ा बदलाव किया है।

    बाबर आजम के नेतृत्‍व वाली पाकिस्‍तान ने आजम खान को बाहर करके ऑलराउंडर इमाद वसीम को शामिल किया है। पाकिस्‍तान की कोशिश भारत पर जीत दर्ज करने की होगी, लेकिन यह काम उसके लिए आसान नहीं होगा। पाकिस्‍तान को टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के अपने पहले मैच में अपेक्षाकृत कमजोर अमेरिका के हाथों उलटफेर का शिकार होना पड़ा था। पाकिस्‍तान को अमेरिका के हाथों सुपर ओवर में शिकस्‍त मिली थी।

    यह भी पढ़ें: क्रिस गेल के अंदाज ने खींचा सबका ध्यान, ड्रेस देख हर कोई हो गया हैरान, 'यूनिवर्सल बॉस' ने किया दिल जीतने वाला काम

    उधर, भारतीय टीम बुलंद हौसले के साथ मैदान संभाल रही है। भारत ने टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के अपने पहले मैच में आयरलैंड को 46 गेंदें शेष रहते 8 विकेट से मात दी थी। टीम इंडिया की कोशिश टी20 वर्ल्‍ड कप में पाकिस्‍तान को सातवीं बार मात देने की होगी। याद हो कि दोनों टीमों के बीच टी20 वर्ल्‍ड कप में अब तक कुल 7 मैच हुए, जिसमें भारत 6-1 की बढ़त पर है।

    दोनों टीमों की प्‍लेइंग 11

    भारत की प्‍लेइंग 11 - रोहित शर्मा (कप्‍तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्‍मद सिराज और अर्शदीप सिंह।

    पाकिस्‍तान की प्‍लेइंग 11 - बाबर आजम (कप्‍तान), मोहम्‍मद रिजवान, उस्‍मान खान, फखर जमान, शादाब खान, इमाद वसीम, इफ्तिखार अहमद, शाहीन अफरीदी, हैरिस रउफ, नसीम शाह और मोहम्‍मद आमिर।

    यह भी पढ़ें: भारत-पाकिस्‍तान हाई वोल्‍टेज मैच से पहले मिले 'शेरी-लाला', दोनों के बीच हुई खास बातचीत; वीडियो मचा रहा गदर