Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs PAK: भारत-पाकिस्‍तान हाई वोल्‍टेज मैच से पहले मिले 'शेरी-लाला', दोनों के बीच हुई खास बातचीत; वीडियो मचा रहा गदर

    Updated: Sun, 09 Jun 2024 06:32 PM (IST)

    भारत और पाकिस्‍तान के बीच हाई वोल्‍टेज मैच न्‍यूयॉर्क के नसाउ काउंटी इंटरनेशनल स्‍टेडियम में खेला जाएगा। इस बेहतरीन मैच से पहले पूर्व क्रिकेटर्स नवजोत सिंह सिद्धू व शाहिद अफरीदी की मुलाकात हुई। दोनों के बीच जो मजेदार बातचीत हुई वो कैमरे में कैद हो गई और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जानें सिद्धू-अफरीदी के बीच क्‍या बातचीत हुई।

    Hero Image
    नवजोत सिंह सिद्धू और शाहिद अफरीदी के बीच बातचीत हुई

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत और पाकिस्‍तान के बीच रविवार को टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 का हाईवोल्‍टेज मैच नसाउ काउंटी इंटरनेशनल स्‍टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले दोनों देशों के कई पूर्व क्रिकेटर्स अमेरिका पहुंचे हैं।

    भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू और पूर्व पाकिस्‍तानी कप्‍तान शाह‍िद अफरीदी की मुलाकात हुई। शेरी के नाम से मशहूर नवजोत सिंह सिद्धू और लाला के नाम से लोकप्रिय शाहिद अफरीदी के बीच बातचीत का वीडियो वायरल हुआ। दोनों दिग्‍गज क्रिकेटरों ने एक-दूसरे से मिलने पर खुशी व्‍यक्‍त की और उनके बीच हुई बातचीत फैंस को काफी रास आई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शेरी और लाला के बीच कुछ इस तरह हुई बातचीत-

    सिद्धू - हैंडसम अफरीदी। आपने इससे सोणा मुंडा कहीं देखा है? ये दिल का भी बहुत बढ़‍िया लड़का है और दिखने में भी स्‍मार्ट। क्‍या हाल है लाला। तुम्‍हें देखकर बहुत अच्‍छा लगा।

    यह भी पढ़ें: 'विराट कोहली के जूते बराबर भी नहीं है बाबर आजम', पूर्व पाक खिलाड़ी का दावा, बताया IND-PAK में कौन जीतेगा मैच

    अफरीदी - शेरी पाजी आपसे मिलकर बहुत अच्‍छा लगा। पाजी के साथ हमने बहुत क्रिकेट खेली है जी।

    सिद्धू - तुम्‍हारे पास ऐसे बंदे कहां चले गए?

    पता हो कि भारत और पाकिस्‍तान के बीच करीब एक दशक से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है। दोनों देशों की भिड़ंत आईसीसी के प्रमुख टूर्नामेंट्स में होती है। यही वजह है कि पारंपरिक प्रतिद्वंद्वी का मुकाबला एक त्‍योहार की तरह होता है। वैसे, दोनों टीमों के बीच टी20 वर्ल्‍ड कप में अब तक कुल सात बार भिड़ंत हुई है। भारत ने इसमें 6-1 की बढ़त बना रखी है।

    भारत की विजयी शुरुआत, पाकिस्‍तान हुआ शिकार

    भारत ने टी20 वर्ल्‍ड कप में अपने अभियान की विजयी शुरुआत की। रोहित शर्मा के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में आयरलैंड को 46 गेंदें शेष रहते 8 विकेट से मात दी थी। वहीं, पाकिस्‍तान की टीम अपने पहले मैच में उलटफेर का शिकार हुई, जहां उसे मेजबान अमेरिका के हाथों सुपर ओवर में शिकस्‍त का सामना करना पड़ा था।

    यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने खिलाड़ियों में भरी आग, गाबा में टीम इंडिया की जीत बनेगी न्यूयॉर्क में पाकिस्तान की हार का कारण!