Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    IND A vs SA A: राहुल और कुलदीप पर रहेंगी नजरें, साउथ अफ्रीका- ए से है मुकाबला; सीरीज जीतने उतरेगी भारतीय टीम

    Updated: Wed, 05 Nov 2025 11:28 PM (IST)

    इंडिया-ए और साउथ अफ्रीका-ए के बीच दूसरा अनऑफिशियल टेस्ट मैच में गुरुवार, 6 नवंबर से खेला जाएगा। ऋषभ पंत जहां अपनी फिटनेस बरकरार रखने उतरेंगे तो वहीं, ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    साउथ अफ्रीका- ए के खिलाफ दूसरा टेस्ट 6 नवंबर से। फाइल फोटो

    बेंगलुरु, प्रेट्र। भारत-ए के कप्तान ऋषभ पंत पहले मैच की तरह अपनी फॉर्म और फिटनेस बरकरार रखने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे। जबकि, मोहम्मद सिराज, केएल राहुल और कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ी गुरुवार से यहां टेंबा बावुमा की अगुआई वाली साउथ अफ्रीका-ए के खिलाफ होने वाले दूसरे चार दिवसीय मैच में लाल गेंद से महत्वपूर्ण मैच अभ्यास हासिल करने की कोशिश करेंगे।

    ऋषभ पंत ने बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के इसी मैदान पर पिछले सप्ताह खेले गए पहले मैच में विकेटकीपर के रूप में 139.3 ओवर बिना किसी परेशानी के खेले और साथ ही बल्लेबाज के रूप में 133 गेंदें खेली। उन्होंने दूसरी पारी में 90 रन बनाकर अपनी बल्लेबाजी फार्म का भी अच्छा परिचय दिया। फिटनेस की चिंता पूरी तरह से पीछे छूट जाने के बाद बाएं हाथ का यह बल्लेबाज अब 14 नवंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले एक बार फिर अपने खेल के चरम पर पहुंचने की कोशिश करेगा।

    स्वदेश लौट आए हैं खिलाड़ी

    सिराज, केएल राहुल और कुलदीप स्वदेश लौटने से पहले भारत के ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा सफेद गेंद के दौरे का हिस्सा थे और अब वे साउथ अफ्रीका-ए जैसी प्रतिस्पर्धी टीम के खिलाफ अपने लाल गेंद के कौशल को निखार सकते हैं। पहले मैच में भारतीय टीम ने तीन विकेट से जीत हासिल की थी और साउथ अफ्रीका-ए की टीम अब सीरीज बराबर करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

    शॉर्ट पिच की गेंद से परेशान दिखे पंत

    बल्लेबाजों के नजरिए से, साउथ अफ्रीका-ए के तेज गेंदबाजों ने पहले मैच के अंतिम दिन शॉर्ट पिच गेंद की रणनीति का अच्छा इस्तेमाल किया और पंत सहित अधिकतर भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया था। साउथ अफ्रीका की सीनियर टीम 14 नवंबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज में इस रणनीति पर चलती है या नहीं यह तो समय ही बताएगा, लेकिन उसके कप्तान बावुमा यहां फिर से इसको परखने की कोशिश कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- IND A vs SA A Test: शतक से चूके ऋषभ पंत, पुछल्ले बल्लेबाजों ने दिलाई को भारत जीत; अफ्रीका को रोमांचक मुकाबले में दी मात