IND A vs AUS A: श्रेयस अय्यर की टीम हुई निराश, बारिश ने फेरा क्रिकेट प्रेमियों की उम्मीदों पर पानी
कानपुर के ग्रीन पार्क में आठ साल बाद वनडे सीरीज की मेजबानी मिली लेकिन भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। दोपहर बाद तेज बारिश होने से क्रिकेट प्रेमियों को निराशा हुई और बिना गेंद फेंके ही मैच रद्द कर दिया गया। मैच रेफरी कर्नल संजय वर्मा ने इसकी घोषणा की। सीरीज का दूसरा मैच अब तीन अक्टूबर को होगा।

जागरण संवाददाता, कानपुर: करीब आठ वर्ष के बाद ग्रीन पार्क को मिली वनडे सीरीज की मेजबानी का पहला मैच मंगलवार को बारिश की भेंट चढ़ गया। भारत ए और आस्ट्रेलिया ए सीरीज के पहले मुकाबले में झमाझम वर्षा के चलते शाम सवा पांच बजे मैच को रद कर दिया गया। मैच रेफरी कर्नल संजय वर्मा ने इसकी घोषणा की।
वर्षा के बीच भी शहर के साथ कई जिलों से क्रिकेट प्रेमी स्टेडियम पहुंचे। जिन्हें दोपहर के बाद तेज हुई वर्षा ने निराश किया और मैच बिना गेंद फेंके रद किया गया। तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ने के बाद अब दूसरा मैच तीन अक्टूबर को खेला जाएगा।
मैदानकर्मियों की मेहनत गई बेकार
मंगलवार को पहले वनडे मुकाबले के लिए सुबह नौ बजे भारत ए और आस्ट्रेलिया ए टीम के खिलाड़ियों ने आकर अभ्यास शुरू कर दिया। अभ्यास के 20 मिनट बाद ही वर्षा की शुरुआत हो गई और जिसके कारण मेजबान और मेहमान टीम के खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में चले गए। उप्र क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से इस बार मैच की तैयारियों पर जोर दिया गया। वर्षा की शुरुआत होने के 15 मिनट के भीतर ही 100 से ज्यादा मैदान कर्मियों ने पूरे ग्राउंड को कवर कर दिया।
नहीं हटे कवर
हालांकि दिनभर हुई वर्षा के कारण कवर तक नहीं हटाए गए और मैच को बिना गेंद डाले ही रद कर दिया गया। अब भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए सीरीज के तीन और पांच अक्टूबर को होने वाले मुकाबले में एशिया कप की विजेता टीम में शामिल तिलक वर्मा, अभिषेक शर्मा, हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह खेलेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।