Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND W vs AUS W 2nd ODI: सीरीज बराबर करने उतरेगी भारतीय महिला टीम, ऑस्ट्रेलिया को इस बार नहीं बख्शेगी!

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 05:00 AM (IST)

    India Women vs Australia Women 2nd ODI ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में खराब फील्डिंग के कारण हार झेलने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम को सीरीज में बराबरी करने के लिए मुल्लांपुर में दूसरे वनडे में बेहतर प्रदर्शन करना होगा। कप्तान हरमनप्रीत कौर की टीम को महिला वनडे विश्व कप की तैयारी के लिए भी यह मैच महत्वपूर्ण है जहां उसे ऑस्ट्रेलिया से कड़ी टक्कर मिलेगी।

    Hero Image
    IND vs AUS W: ऑस्ट्रेलिया से बदला लेना चाहेगा भारत

    नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क। खराब फील्डिंग के कारण पहले वनडे में हार का सामना करने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम को अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच की इस सीरीज में वापसी और बराबरी करनी है तो उसे बुधवार को मुल्लांपुर में दूसरे वनडे मैच में खेल के हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने प्रतीका रावल, स्मृति मंधाना और हरीन देओल के अर्धशतकों की बदौलत चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था, लेकिन टीम की खराब फील्डिंग हार का कारण बनी।

    IND vs AUS W: ऑस्ट्रेलिया से बदला लेना चाहेगा भारत

    भारतीय टीम (India Women Cricket Team) इस महीने के आखिर में शुरू होने वाले महिला वनडे विश्व कप (ODI World Cup) की तैयारी में भी जुटी है जहां उसे ऑस्ट्रेलिया की कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया जिस तरह से प्रदर्शन कर रही है, उसे देखते हुए उसने खुद को आठवां विश्व कप जीतने का प्रबल दावेदार बना दिया है।

    एलिसा हीली की अगुवाई वाली यह टीम विश्व कप से पहले अपना विजय अभियान जारी रखने का प्रयास करेगी। वहीं भारतीय टीम को भी अपने स्पिन आक्रमण के दम पर विश्व कप में जीत का दावेदार माना जा रहा है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में केवल स्नेह राणा ही विकेट हासिल कर सकीं।

    दीप्ति शर्मा, श्री चरणी और राधा यादव एक भी विकेट नहीं ले पाईं। ऐसा लग रहा है कि ऑस्ट्रेलिया (Australia Women Cricket Team) की खिलाड़ी महिला प्रीमियर लीग में खेलने के कारण भारतीय परिस्थितियों से अच्छी तरह अवगत हैं। उनके पास हीली, बेथ मूनी, फोएबे लिचफील्ड, एलिस पेरी और एनाबेल सदरलैंड जैसी कई अनुभवी खिलाड़ी हैं। ऐसे में भारत की मध्यक्रम की बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स, विकेटकीपर बल्लेबाज रिचा घोष और दीप्ति शर्मा को भी टिककर खेलना होगा।

    यह भी पढ़ें- IND W vs AUS W: हरमनप्रीत कौर ने बताया ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में कहां हुई चूक? खुलकर गिनाई टीम की कमी

    यह भी पढ़ें- IND W vs AUS W: वर्ल्ड कप से पहले भारतीय महिला टीम की खुल गई पोल, ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे में दिया गहरा जख्म