वेस्टइंडीज सीरीज के लिए कब होगा टीम इंडिया का एलान? BCCI सचिव ने किया तारीखों का खुलासा
वेस्टइंडीज की टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत दौरे पर आएगी और इस दौरे की शुरुआत दो अक्टूबर से अहमदाबाद में होगी। इस दौरे के लिए वेस्टइंडीज ने तो अपनी टीम का एलान कर दिया है लेकिन भारत ने अभी तक नहीं किया है। बीसीसीआई सचिव ने बताया है कि टीम का एलान कब होगा।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टीम इंडिया इस समय एशिया कप-2025 में हिस्सा ले रही है। इसके बाद भारत को वेस्टइंडीज की मेजबानी करनी है। इस सीरीज के दौरान टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। सभी को इंतजार है कि इसके लिए कब टीम का एलान किया जाएगा। बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने बताया है कि सेलेक्शन कमेटी कब टीम का एलान करेगी।
वेस्टइंडीज सीरीज के साथ टीम इंडिया अपने घरेलू सीजन की शुरुआत करेगी। पहला मैच दो अक्तूबर से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं दूसरा मैच 10 अक्तूबर से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शुरू होगा।
बीसीसीआई सचिव ने बताई तारीखें
देवजीत ने अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए बताया कि इस सीरीज के लिए टीम का एलान 23-24 सितंबर को होगा। देवजीत ने कहा, "वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम का एलान 23-24 सितंबर को होगा। सेलेक्शन कमेटी की बैठक ऑनलाइन होगी।"
इस बीच सेलेक्शन कमेटी में दो नए नामों की एंट्री हो सकती है। भारत के पूर्व स्पिनर प्रज्ञान ओझा और पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह अजीत अगरकर वाली सीनियर सेलेक्शन कमेटी का हिस्सा बनेंगे। लेकिन ये दोनों वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट टीम का चयन नहीं करेंगे। प्रज्ञान ओझा राष्ट्रीय सीनियर चयन समिति में एस शरत की जगह लेंगे।
शरत को जूनियर चयन समिति का नया चेयरमैन बनाया जाएगा, जहां वह वीएस तिलक नायडू की जगह लेंगे। वहीं, पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह, सुब्रतो बनर्जी की जगह लेंगे। यह नई चयन समितियां 28 सितंबर से कार्यभार संभालेंगी। यानी वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए ये दोनों सेलेक्शन कमेटी में नहीं होंगे
वेस्टइंडीज ने किया टीम का एलान
इस सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने अपनी टीम का एलान कर दिया है। टीम में वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल के बेटे तेगनारायण को जगह मिली है। रोस्टन चेज टीम के कप्तान और जोमेल वॉरिकेन को उप-कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।