Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वेस्टइंडीज सीरीज के लिए कब होगा टीम इंडिया का एलान? BCCI सचिव ने किया तारीखों का खुलासा

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 05:14 PM (IST)

    वेस्टइंडीज की टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत दौरे पर आएगी और इस दौरे की शुरुआत दो अक्टूबर से अहमदाबाद में होगी। इस दौरे के लिए वेस्टइंडीज ने तो अपनी टीम का एलान कर दिया है लेकिन भारत ने अभी तक नहीं किया है। बीसीसीआई सचिव ने बताया है कि टीम का एलान कब होगा।

    Hero Image
    वेस्टइंडीज सीरीज के लिए जल्दी होगा टीम इंडिया का एलान

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टीम इंडिया इस समय एशिया कप-2025 में हिस्सा ले रही है। इसके बाद भारत को वेस्टइंडीज की मेजबानी करनी है। इस सीरीज के दौरान टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। सभी को इंतजार है कि इसके लिए कब टीम का एलान किया जाएगा। बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने बताया है कि सेलेक्शन कमेटी कब टीम का एलान करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वेस्टइंडीज सीरीज के साथ टीम इंडिया अपने घरेलू सीजन की शुरुआत करेगी। पहला मैच दो अक्तूबर से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं दूसरा मैच 10 अक्तूबर से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शुरू होगा।

    बीसीसीआई सचिव ने बताई तारीखें

    देवजीत ने अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए बताया कि इस सीरीज के लिए टीम का एलान 23-24 सितंबर को होगा। देवजीत ने कहा, "वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम का एलान 23-24 सितंबर को होगा। सेलेक्शन कमेटी की बैठक ऑनलाइन होगी।"

    इस बीच सेलेक्शन कमेटी में दो नए नामों की एंट्री हो सकती है। भारत के पूर्व स्पिनर प्रज्ञान ओझा और पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह अजीत अगरकर वाली सीनियर सेलेक्शन कमेटी का हिस्सा बनेंगे। लेकिन ये दोनों वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट टीम का चयन नहीं करेंगे। प्रज्ञान ओझा राष्ट्रीय सीनियर चयन समिति में एस शरत की जगह लेंगे।

    शरत को जूनियर चयन समिति का नया चेयरमैन बनाया जाएगा, जहां वह वीएस तिलक नायडू की जगह लेंगे। वहीं, पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह, सुब्रतो बनर्जी की जगह लेंगे। यह नई चयन समितियां 28 सितंबर से कार्यभार संभालेंगी। यानी वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए ये दोनों सेलेक्शन कमेटी में नहीं होंगे

    वेस्टइंडीज ने किया टीम का एलान

    इस सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने अपनी टीम का एलान कर दिया है। टीम में वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल के बेटे तेगनारायण को जगह मिली है। रोस्टन चेज टीम के कप्तान और जोमेल वॉरिकेन को उप-कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

    यह भी पढ़ें- 'साइकाइट्रिस्ट भी कुछ नहीं कर सकता', पूर्व पीसीबी चीफ ने पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों को बताया 'अनपढ़'

    यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया में गरजा वैभव सूर्यवंशी का बल्ला, 172 की स्ट्राइक रेट से ठोके चौके-छक्के, फिर भी पूरा नहीं कर पाए खास काम