Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युजी ने चूमा सूर्या का हाथ, तो त्रिपाठी ने लगाया गले, सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया का सेलिब्रेशन वीडियो वायरल

    By Jagran NewsEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Sun, 08 Jan 2023 10:46 AM (IST)

    Team India Celebration Video IND vs SL T20 Series Win भारतीय टीम ने श्रीलंका (IND vs SL 3rd T20) के खिलाफ राजकोट में खेले गए तीसरे टी-20 मैच को 91 रनों से अपने नाम किया और सीरीज 2-1 से जीत ली।

    Hero Image
    IND vs SL T20 Series Win, Team India Celebration Video (Photo-design)

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Team India Celebration Video, IND vs SL T20 Series Win: भारतीय टीम ने श्रीलंका (IND vs SL 3rd T20) के खिलाफ राजकोट में खेले गए तीसरे टी-20 मैच को 91 रनों से अपने नाम किया। इस जीत के साथ ही भारत ने 2-1 से सीरीज पर कब्जा भी किया। बता दें कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में भारत ने तीसरी टी-20 सीरीज जीत ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोशल मीडिया पर टीम की जीत का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सीरीज जीतने के बाद सभी खिलाड़ी जश्न मनाते हुए नजर आए। कप्तान हार्दिक ने ट्रॉफी जीतने के बाद पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की सालों पुरानी परंपरा को कायम रखा और ये ट्रॉफी तेज गेंदबाज मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) को थमाई।

    श्रीलंका के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद Team India का सेलिब्रेशन वीडियो हुआ वायरल

    दरअसल, भारतीय टीम (Indian National Cricket Team) के कप्तान हार्दिक पांड्या (.Hardik Pandya) की कप्तानी में भारत को 2-1 से जीत हासिल हुई। उन्होंने सीरीज की ट्रॉफी जीतने के बाद तेज गेंदबाज मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) को थमाई। वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि ट्रॉफी लेने के बाद मुकेश काफी खुश नजर आए, हालांकि उन्हें सीरीज में खेलने का मौक नहीं मिला हो, लेकिन उन्होंने ट्रॉफी पकड़ने के बाद उसे हवा में उठाया और पूरी टीम के साथ जीत का जश्न मनाया। इस दौरान शिवम मावी और राहुल त्रिपाठी भी ट्रॉफी को पकड़ते हुए काफी खुश दिखें।

    वहीं सूर्यकुमार यादव जीत के बाद मैदान पर सभी खिलाड़ियों से गले मिलते हुए नजर आए। लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने सूर्या का हाथ भी चुमा जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बता दें कि राहुल त्रिपाठी और शिवम मावी दोनों ने श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में भारत के लिए डेब्यू किया था। इस जीत में सबसे अहम योगदान सूर्यकुमार यादव का रहा, जिन्होंने तीसरे टी-20 मैच में शानदार शतकीय पारी खेली। उन्हें इस शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया।

    यह भी पढ़िए:

    ऐसा लगा जैसे श्रीलंका बनाम सूर्या हो, कप्तान हार्दिक ने की सूर्यकुमार और राहुल त्रिपाठी की तारीफ

    कोच राहुल द्रविड़ ने बेस्ट इनिंग चुनने को कहा तो सूर्यकुमार यादव ने दिया ये जवाब