Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोच राहुल द्रविड़ ने बेस्ट इनिंग चुनने को कहा तो सूर्यकुमार यादव ने दिया ये जवाब

    श्रीलंका के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद हेड कोच राहुल द्रविड़ ने सूर्यकुमार यादव का इंटरव्यू किया जिसमें उन्होंने सूर्या से उनके बेस्ट इंनिग के बारे में पूछा जिसको लेकर सूर्या ने खुलकर बात की। आपको बता दें कि उन्होंने आखिरी टी20 में 112 रन की पारी खेली थी।

    By Jagran NewsEdited By: Sameer ThakurUpdated: Sun, 08 Jan 2023 08:31 AM (IST)
    Hero Image
    Rahul Dravid Interview Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव और हेड कोच राहुल द्रविड़ (फोटो क्रेडिट ट्विटर)

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। श्रीलंका के खिलाफ 51 गेंद पर 112 रन की मैच जिताऊ पारी खेलने वाले सूर्यकुमार यादव से हेड कोच राहुल द्रविड़ ने बातचीत की। बीसीसीआइ ने द्वारा पोस्ट किए गए इस वीडियो में कोच राहुल द्रविड़ सूर्यकुमार यादव की तारीफ करते हुए कह रहे हैं कि जब भी उन्हें लगता है कि उन्होंने टी20 की बेस्ट इनिंग देख ली है तो सूर्या उससे भी अच्छी इनिंग खेल देते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, सूर्यकुमार यादव से जब पूछा गया कि उनकी बेस्ट इनिंग कौन सी है तो उन्होंने कहा किसी एक को चुनना बेहद मुश्किल है। आपको बता दें कि यह सूर्या के टी20 करियर का तीसरा शतक है। इससे पहले वह इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ शतकीय पारी खेल चुके हैं।

    अपने शॉट्स को लेकर सूर्या

    जब उनसे उनके शॉट्स रेंज के बारे में कोच द्रविड़ ने सवाल किया तो उन्होंने कहा कि इस फॉर्मेट में आपके पास प्री-डिटरमाइंड शॉट होते हैं लेकिन फील्ड और गेंदबाजों के अनुसार खेलना भी जरूरी। उन्होंने कहा कि मैं फील्ड और गेंदबाज को देखकर अपने शॉट्स चुनता हूं। मुझे मुश्किल परिस्थिति में बल्लेबाजी करना अच्छा लगता है। मैं उस मौके को एंज्वॉय करता हूं।

    फैमिली का क्या रोल रहा?

    सूर्या ने इस बातचीत के दौरान अपने करियर में फैमिली की भूमिका के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि उनके पापा इंजीनियर हैं। उनके फैमिली में किसी का भी स्पोर्ट्स से नाता नहीं रहा है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि फिटनेस के लिहाज से उनकी पत्नी ने खूब मदद की। उन्होंने एनसीए में दिए गए यो-यो टेस्ट को लेकर कहा कि वह उनके करियर का टर्निंग प्वाइंट रहा। सूर्या ने कहा कि उसने लड़खड़ा कर यो-यो टेस्ट पास किया था।

    इसके अलावा उन्होंने बताया कि हर बार वह अपनी पत्नी ने अपने खेल के बारे में बात करते हैं कि कैसे वह खुद को इंप्रूव कर सकते हैं। 

    यह भी पढ़ें- IND vs SL: सूर्यकुमार यादव ने जो कहा था वो कर के दिखाया, दूसरे टी20 मैच में ही दे दी थी चेतावनी