Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs SL: सूर्यकुमार यादव ने जो कहा था वो कर के दिखाया, दूसरे टी20 मैच में ही दे दी थी चेतावनी

    IND vs SL दूसरा टी20 हारने के बाद सूर्यकुमार यादव ने ट्वीट कर बाउंस बैक करने की बात लिखी थी और राजकोट में उन्होंने वही किया। उन्होंने न केवल अपने टी20 करियर का तीसरा शतक लगाया बल्कि टीम इंडिया को एक और सीरीज में जीत भी दिलाई।

    By Sameer ThakurEdited By: Sameer ThakurUpdated: Sun, 08 Jan 2023 07:40 AM (IST)
    Hero Image
    IND vs SL: सूर्यकुमार यादव, बल्लेबाज भारतीय टीम (डिजाइन फोटो)

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। राजकोट में खेले गए तीसरे और डिसाइडर मैच में विस्फोटक बल्लेबाजी करने वाले सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका को पहले ही चेतावनी दे दी थी, लेकिन श्रीलंका की टीम इसे समझ नही पाई। दरअसल दूसरा टी20 मैच 16 रन से हारने के बाद सूर्या ने एक ट्वीट किया था। उन्होंने उस ट्वीट में लिखा था कि "ग्रेट फाइट टुनाईट और हम राजकोट में बाउंस बैक करेंगे।"

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूर्या ने जिस बाउंस बैक की बात की थी वह राजकोट में कर के भी दिखाया। उन्होंने 51 गेंद पर 112 रन की पारी खेल कर न केवल टीम इंडिया की जीत की नींव रख दी बल्कि बता दिया कि अगर 2022 का साल उनके लिए अच्छा था तो 2023 बेहतरीन होगा, जिसकी शुरुआत उन्होंने राजकोट से कर दी। उन्होंने अपनी इस पारी में 7 चौके और 9 छक्के लगाए। मैच के बाद सूर्या ने लिखा भी की साल की सही शुरुआत

    दूसरा सबसे तेज टी20 शतक

    वह इस मैच में भारत की तरफ से टी20 क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने 45 गेंद पर अपनी सेंचुरी पूरी की। इस मामले में रोहित शर्मा पहले नंबर पर हैं जिन्होंने इसी टीम के खिलाफ 2017 में 35 गेंद पर सेंचुरी लगाई थी।

    मैच की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव के नाबाद 112 रन, शुभमन गिल के 46 और राहुल त्रिपाठी के 16 गेंद पर 35 रन की पारी की दम पर 5 विकेट खोकर 228 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

    जवाब में श्रीलंका की टीम शुरुआत से ही दबाव में नजर आई और एक के बाद एक लगातार अंतराल पर विकेट गंवाते रही। नतीजा टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई और 20 गेंद पहले 137 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। युवाओं से भरी टीम इंडिया ने 3 मैच की सीरीज को 2-1 से जीतकर साल 2023 की बेहतरीन शुरुआत की।

    यह भी पढ़ें- IND vs SL: सूर्यकुमार ने जड़ा तूफानी शतक, भारत ने श्रीलंका को 91 रन से हराकर 2-1 से जीती सीरीज