Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs SL: दूसरे मुकाबले में रोमांच होगा सिर के पार, जानें कहां, कब और कैसे देखें मैच

    Updated: Sat, 03 Aug 2024 03:26 PM (IST)

    भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के दो मैच बचे हैं और ये दो मैच ही सीरीज के विजेता का फैसला करेंगे। दोनों टीमों के बीच पहला मैच ड्रॉ रहा था। दूसरा मैच रविवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जान है और दोनों ही टीमें इस मैच को जीतकर बढ़त हासिल करना चाहेंगी।

    Hero Image
    भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा वनडे रविवार को खेला जाना है

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत कुछ ऐसी हुई है जिसकी उम्मीद नहीं थी। दोनों टीमों के बीच शुक्रवार को मैच खेला गया था जो टाई रहा। ऐसे में सीरीज जीतने के लिए बाकी के बचे दोनों मैच काफी अहम हो गए हैं। जो टीम ये दोनों मैच अपने नाम करेगी वो सीरीज जीतेगी। अगर दोनों टीमें एक-एक मैच जीतती हैं तो सीरीज बराबरी पर खत्म हो जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद ये भारत की पहली वनडे सीरीज है। गंभीर नहीं चाहेंगे कि टीम इंडिया ये सीरीज हारे और इसलिए वह दूसरे वनडे में पूरी रणनीति के साथ मैदान पर उतरेंगे। रोहित शर्मा भी नहीं चाहेंगे कि वह ये सीरीज हारें और इसलिए वह बल्ले के साथ-साथ कप्तानी से भी श्रीलंका पस्त करने की तैयारी कर रहे होंगे। रोहित ने पहले वनडे में शतक जमाया था।

    यह भी पढ़ें- Prithvi Shaw ने फिर खटखटाया टीम इंडिया का दरवाजा, तूफानी पारी खेल गेंदबाजों के उड़ाए होश, क्या गौतम गंभीर देंगे मौका?

    भारत और श्रीलंका मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

    कब खेला जाएगा भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा वनडे मैच?

    भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा वनडे मैच रविवार यानी चार अगस्त को खेला जाएगा।

    कहां खेला जाएगा भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा वनडे मैच?

    भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा वनडे मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा।

    कितने बजे शुरू होगा भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा वनडे?

    भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा वनडे दोपहर में 2:30 बजे शुरू होगा। मैच का टॉस दो बजे होगा।

    टीवी पर कहां देख सकते हैं भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा वनडे मैच?

    भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा वनडे मैच सोनी नेटवर्क के चैनल्स पर देखा जा सकता है।

    कहां देख सकते हैं भारत और श्रीलंका के बीच मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

    भारत और श्रीलंका मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप और वेबसाइट पर देखी जा सकती है।

    यह भी पढ़ें- IND vs SL: 38 साल, 149 वनडे मैचों में जो नहीं हुआ वो रोहित शर्मा की टीम ने कर दिया, न चाहते हुए भी रच दिया इतिहास