Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs SA Test: भारत के लिए बढ़ गई मुश्किलें, साउथ अफ्रीका में लौट आए दो घातक गेंदबाज

    IND vs SA Test Series दक्षिण अफ्रीका के लिए शनिवार खुशियों भरा रहा। अफ्रीका के दो प्रमुख तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में प्रैक्टिस सत्र के दौरान गेंदबाजी करने पहुंचे। इस तेज गेंदबाज जोड़ी का भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में खेलना संदिग्ध था लेकिन उन्होंने पूरे जोश के साथ गेंदबाजी की।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Sun, 24 Dec 2023 12:15 AM (IST)
    Hero Image
    रबाडा और एनगिडी ने नेट्स में की प्रैक्टिस। फाइल फोटो

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 26 दिसंबर से बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेला जाएगा। इससे पहले ही साउथ अफ्रीका के लिए अच्छी खबर आई है। वहीं, भारत की मुश्किलें बढ़ गई हैं। साउथ अफ्रीका के दो तेज गेंदबाजों ने चोट से वापसी करते हुए शनिवार के नेट्स में प्रैक्टिस की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दक्षिण अफ्रीका के लिए शनिवार खुशियों भरा रहा। अफ्रीका के दो प्रमुख तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में प्रैक्टिस सत्र के दौरान गेंदबाजी करने पहुंचे। इस तेज गेंदबाज जोड़ी का भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में खेलना संदिग्ध था, लेकिन उन्होंने पूरे जोश के साथ गेंदबाजी की।

    रबाडा और एनगिडी दोनों थे चोटिल

    बता दें कि सेंचुरियन की पिच तेज गेंदबाजों के लिए अनुकूल है और रबाडा-एनगिडी की नेट्स पर वापसी से साउथ अफ्रीका गेंदबाजी आक्रमण मजबूत होगा। रबाडा को एड़ी में चोट के कारण भारत के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज से आराम दिया गया था, जबकि एनगिडी बाएं टखने की चोट के कारण टी20I सीरीज से बाहर हो गए थे।

    मुख्य कोच ने की पुष्टि

    साउथ अफ्रीका के मुख्य कोच शुक्री कॉनराड ने पुष्टि की कि दोनों गेंदबाज प्रशिक्षण सत्र में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और सेंचुरियन टेस्ट के लिए पूरी तरह तैयार हैं। हालांकि, कॉनराड ने कहा कि रबाडा और एनगिडी की भागीदारी पर अंतिम निर्णय रविवार सुबह लिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- IND vs SA Test Series: जानें बॉक्सिंग डे टेस्ट इतिहास में Team India का कैसा रहा है प्रदर्शन, अभी तक खेले हैं 16 मुकाबले

    दक्षिण अफ्रीका टेस्ट टीम

    टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएट्जी, टोनी डी जोरजी, डीन एल्गर, मार्को जानसन, केशव महाराज , एडेन मार्करम, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, कीगन पीटरसन, कैगिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स (विकेटकीपर), काइल वेरिन (विकेटकीपर)

    यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के खिलाड़ी हारिस रऊफ की फिर उड़ी खिल्ली, BBL में बिना पैड पहने करने पहुंचे बैटिंग; देखें मजेदार वीडियो