Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान के खिलाड़ी हारिस रऊफ की फिर उड़ी खिल्ली, BBL में बिना पैड पहने करने पहुंचे बैटिंग; देखें मजेदार वीडियो

    Updated: Sat, 23 Dec 2023 09:53 PM (IST)

    बिग बैश लीग में शनिवार को मेलबर्न और सिडनी थंडर के मुकाबला खेला गया। मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ जो शायद ही कभी देखने को मिला हो। दरअसल मेलबर्न स्टार्स ने सिडनी थंडर के खिलाफ आखिरी ओवर में चार गेंद पर चार विकेट गंवाए। इसके चलते हारिस रऊफ को तैयार होने का समय नहीं मिला और वह बिना पैड पहने ही मैदान पर आ गए।

    Hero Image
    बिना पैड के खेलने आए हारिस रऊफ। फोटो- स्क्रीन ग्रैब

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बिग बैश लीग 2023-24 में शनिवार को एक मजेदार सीन देखने को मिला। जब मेलबर्न स्टार्स के बल्लेबाज हारिस रऊफ को बिना पैड के ही बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आना पड़ा। लगातार गिरे के विकेट की वजह से पाकिस्तान के गेंदबाज हारिस रऊफ को तैयार होने का मौका तक नहीं मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बैश लीग में शनिवार को मेलबर्न और सिडनी थंडर के मुकाबला खेला गया। मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ जो शायद ही कभी देखने को मिला हो। दरअसल, मेलबर्न स्टार्स ने सिडनी थंडर के खिलाफ आखिरी ओवर में चार गेंद पर चार विकेट गंवाए। इसके चलते हारिस रऊफ को तैयार होने का समय नहीं मिला और वह बिना पैड पहने ही मैदान पर आ गए।

    एक ही ओवर में गिरे चार विकेट

    गौरतलब हो कि मेलबर्न स्टार्स के 19वें ओवर में 170 रन था। आखिरी ओवर में डैनियल सैम्स की पहली दो पर एक-एक रन बनें। इसकी दो गेंद पर ब्यू वेबस्टर और उसामा मीर आउट हुए। पांचवीं गेंद पर मार्क स्टेकेटी रन आउट हो गए। ऐसे में राउफ को तैयार होने का मौका नहीं मिला। वह हाथ में बल्ला, ग्लव्स और हेलमेट लेकर भागते हुए मैदान पर आए। आखिरी गेंद पर डॉसन क्लीन बोल्ड हो गए।

    यह भी पढ़ें- INDW vs AUSW: ताहलिया मैक्ग्रा के अर्धशतक के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में भारत का पलड़ा भारी

    सिडनी ने मेलबर्न को हराया

    बता दें कि 20 ओवर में मेलबर्न स्टार्स ने 172 रन बनाए। वेबस्टर ने सर्वाधिक 59 रन की पारी खेली। डेनियल सैम्स ने चार गेंद पर चार विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए सिडनी थंडर ने 18.2 ओवर में 5 विकेट खोकर 176 रन बनाकर मैच जीत लिए। एलेक्स हेल्स ने 40 रन की पारी खेली।

    यह भी पढ़ें- IND vs SA Test Series: जानें बॉक्सिंग डे टेस्ट इतिहास में Team India का कैसा रहा है प्रदर्शन, अभी तक खेले हैं 16 मुकाबले