Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SA vs IND: भारत के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से विदाई लेगा दक्षिण अफ्रीका का स्‍टार क्रिकेटर

    दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्‍तान ने शुक्रवार को घोषणा कर दी कि भारत के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज खत्‍म होने के साथ वो अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 26 दिसंबर से सेंचुरियन में दो मैचों की सीरीज का पहला टेस्‍ट शुरू होगा। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने 84 टेस्‍ट में 13 शतक और 23 अर्धशतकों की मदद से 5146 रन बनाए।

    By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Updated: Fri, 22 Dec 2023 02:51 PM (IST)
    Hero Image
    डीन एल्‍गर ने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास की घोषणा की

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्‍तान डीन एल्‍गर ने शुक्रवार को घोषणा कर दी कि भारत के खिलाफ आगामी दो मैचों की टेस्‍ट सीरीज के बाद वो अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास लेंगे। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्‍ट 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीन एल्‍गर ने 2012 में अपना अंतरराष्‍ट्रीय डेब्‍यू किया और अब तक उन्‍होंने 84 टेस्‍ट में 13 शतक व 23 अर्धशतकों की मदद से 5146 रन बनाए। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने 37.28 की औसत से रन बनाए। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने अपने बयान में कहा, ''एल्‍गर अपने अंतरराष्‍ट्रीय करियर का अंत दो मैचों की टेस्‍ट सीरीज के साथ करेंगे। पहला टेस्‍ट उनके होमग्राउंड सेंचुरियन में 26-30 दिसंबर तक खेला जाएगा। दूसरा टेस्‍ट उस स्‍थान पर खेला जाएगा, जहां एल्‍गर ने अपने पहले टेस्‍ट रन बनाए यानी केप टाउन में न्‍यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड पर। ''

    डीन एल्‍गर ने क्‍या कहा

    36 साल एल्‍गर ने अब तक आठ वनडे मैच खेले हैं। उन्‍होंने 2018 में अपना आखिरी सीमित ओवर मैच खेला था। डीन एल्‍गर ने कहा, ''12 साल अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्‍व करना मेरे लिए सपना सच होने के बराबर है। यह शानदार यात्रा रही और मैं भाग्‍यशाली हूं कि इतना खेल पाया। जैसा कि कहा जाता है सभी अच्‍छी चीजों का अंत होता है। भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज मेरी आखिरी सीरीज होगी। मैंने अपने खूबसूरत खेल से संन्‍यास लेने का फैसला कर लिया है।''

    एल्‍गर का कप्‍तानी रिकॉर्ड

    उन्‍होंने आगे कहा, ''क्रिकेट ने मुझे बहुत कुछ दिया। केप टाउन टेस्‍ट मेरा आखिरी होगा। दुनिया में मेरा पसंदीदा स्‍टेडियम। वो जगह जहां मैंने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला टेस्‍ट रन बनाया और उम्‍मीद करता हूं कि आखिरी रन भी यही बनाऊंगा।'' एल्‍गर का दक्षिण अफ्रीका के कप्‍तान के रूप में सफर शानदार रहा। उनके नेतृत्‍व में 19 टेस्‍ट में प्रोटियाज ने 9 टेस्‍ट जीते। सात में दक्षिण अफ्रीका को हार मिली जबकि चार मैच ड्रॉ रहे।

    दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट निदेशक ने क्‍या कहा

    दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट निदेश इनोक एनकवे ने कहा, ''डीन एल्‍गर उन क्रिकेटरों में से एक हैं जो स्थिति के हिसाब से खुद को ढालते हैं और लड़ते हैं। मुझे कोई शक नहीं कि खेल को उनकी कमी खलेगी। उन्‍होंने हमेशा अपने देश के लिए सबकुछ दिया और कभी भय नहीं दिखाया, भले ही कोई भी विरोधी टीम हो। वो हमेशा चुनौती के लिए तैयार रहे।''