IND vs SA: कुलदीप की फिरकी पर नाची साउथ अफ्रीका की टीम, भारत के खिलाफ बनाया ODI में सबसे कम स्कोर
IND vs SA भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरे और आखिरी वनडे मैच में भारत की स्पिन गेंदबाजी का बेजोड़ प्रदर्शन देखने को मिला। गेंदबाजों के इस प्रदर्शन के ...और पढ़ें

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। 3 मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे और निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाजों के सामने साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों की एक न चली। नतीजा यह हुआ कि टीम भारत के खिलाफ वनडे के अपने सबसे लो स्कोर 99 रन पर ऑल आउट हो गई। इससे पहले उनका भारत के खिलाफ सबसे कम स्कोर 117 रनों का था जो उन्होंने नैरोबी में 1999 में बनाया था। भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने सर्वाधिक 4 विकेट हासिल किए। साउथ अफ्रीका की तरफ से एकमात्र बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन रहे जिन्होंने थोड़ा बहुत संघर्ष किया। उन्होंने सर्वाधिक 34 रनों की पारी खेली।
स्पिन गेंदबाजों ने झटके 8 विकेट
भारत की तरफ से स्पिन गेंदबाजों ने अपने कप्तान शिखर धवन के फैसलो को सही साबित करते हुए आपस में 8 विकेट बांटे। कुलदीप के 4 विकेट के अलावा शहबाज अहमद और वाशिंगटन सुंदर ने भी 2-2 खिलाड़ियों को आउट किया। तेज गेंदबाज के तौर पर मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट झटके।
यह भी पढ़ें- तीन मैच में साउथ अफ्रीका ने बदले तीन कप्तान तो जाफर ने मीम शेयर कर ली चुटकी
वनडे में साउथ अफ्रीका का चौथा सबसे कम स्कोर
वनडे क्रिकेट की बात करें तो यह साउथ अफ्रीका का चौथा सबसे कम स्कोर है। वनडे क्रिकेट में सबसे कम स्कोर उसने 1993 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में बनाया था।
69 बनाम ऑस्ट्रेलिया सिडनी 1993
83 बनाम इंग्लैंड नॉटिंघम 2008
83 बनाम इंग्लैंड मैनचेस्टर 2022
99 बनाम भारत दिल्ली 2022
.@imkuldeep18 put on a superb show with the ball & was #TeamIndia's top performer from the first innings of the third #INDvSA ODI. 👌 👌
A summary of his bowling performance 🔽 pic.twitter.com/ONa6JYzEUi
— BCCI (@BCCI) October 11, 2022
इस शादार प्रदर्शन के बाद कुलदीप यादव ने कहा कि "4 विकेट लेकर खुश हूं। बहुल लंबे वक्त बाद मैंने 4 विकेट हासिल किया है। मैंने आइपीएल में कुछ अलग ट्राई किया था और तबसे मैं अपनी गेंदबाजी को एंज्वॉय कर रहा हूं। मैं हैट्रिक मिस कर गया, मैं क्विकर डाल सकता था। वाशिंगटन ने भी अच्छी गेंदबाजी की। मैं इन दिनों अपने रिदम पर काम कर रहा हूं। मैं इंजरी के पहले थोड़ा स्लो था और मैं अपने रिदम को लेकर लगातार काम कर रहा हूं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।