पृथ्वी शा की तूफानी पारी से मुंबई को मिली जीत जबकि विरोधी टीम के कप्तान कोहली ने डक पर गंवाया विकेट
Syed Mushtaq Ali Trophy 2022 लगातार रन नहीं बना पाने के बाद भी टीम इंडिया में जगह नहीं मिलने से नाराज चल रहे पृथ्वी शा ने सैयद मुश्ताक अली ट्राफी 2022 ...और पढ़ें

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। सैयद मुश्ताक अली ट्राफी 2022 के एलीट ग्रुप एक के राउंड वन के मुकाबले में मुंबई का सामना मिजोरम के साथ हुआ। इस मैच में अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में मुंबई ने मिजोरम को 9 विकेट से हराने में सफलता हासिल की। इस मैच में मुंबई ने टास जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया और फिर इस टीम के गेंदबाजों ने मिजोरम को 20 ओवर में 8 विकेट पर 98 रन ही बनाने दिए। इसके बाद मुंबई ने पृथ्वी शा के तूफानी अर्धशतक के दम पर 10.3 ओवर में एक विकेट पर 103 रन बनाकर मैच 9 विकेट से जीत लिया।

पृथ्वी ने नाराजगी के बाद खेली दमदार पारी
कुछ दिन पहले पृथ्वी शा ने नाराज होकर कहा था कि वो लगातार रन बना रहे हैं, लेकिन उन्हें भारतीय टीम में एंट्री नहीं मिल पा रही है। वहीं इस बयान के बाद सैयद मुश्ताक अली ट्राफी के पहले ही मैच में उन्होंने अपनी टीम के लिए नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली और टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाई। मुंबई को जीत के लिए 99 रन का लक्ष्य मिला था और रहाणे की टीम ने इसे आसानी से हासिल कर लिया। मुंबई के लिए पृथ्वी शा ने 34 गेंदों पर एक छक्का और 9 चौकों की मदद से नाबाद 55 रन की पारी खेली तो वहीं अमान हकीम खान ने 22 गेंदों पर 2 छक्के व 5 चौकों की मदद से नाबाद 39 रन बनाए। मुंबई का एकमात्र विकेट कप्तान अजिंक्य रहाणे के रूप में गिरा जिन्होंने 9 रन की पारी खेली।
मिजोरम की पारी, कप्तान तरुवर कोहली डक पर आउट
मिजोरम की टीम पहले खेलते हुए मुंबई की गेंदबाजी के सामने पूरी तरह से धराशाई हो गई। इस टीम की तरफ से सबसे बड़ी पारी श्रीवत्स गोस्वामी ने खेली और 29 गेंदों पर 31 रन बनाए जबकि विकास कुमार ने 24 रन की पारी खेली। टीम के कप्तान तरुवर कोहली धवल कुलकर्णी की गेंद पर गोल्डन डक पर आउट हुए। मुंबई की तरफ से धवल कुलकर्णी, शम्स मुुलानी व तरूण कोटियान ने दो-दो विकेट लिए जबकि तुषार देशपांडे और शिवम दूबे को एक-एक सफलता मिली।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।