Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs SA ODI: तीन मैच में साउथ अफ्रीका ने बदले तीन कप्तान तो जाफर ने मीम शेयर कर ली चुटकी

    By Sameer ThakurEdited By:
    Updated: Tue, 11 Oct 2022 04:11 PM (IST)

    IND vs SA ODI 3 मैचों की सीरीज में हर मैच में साउथ अफ्रीका की तरफ से 3 अलग-अलग कप्तान मैदान में उतरे। इस पर पूर्व भारतीय क्रिकेट वसीम जाफर ने एक फनी म ...और पढ़ें

    Hero Image
    IND vs SA ODI: डेविड मिलर, बल्लेबाज साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम (फोटो क्रेडिट ट्विटर)

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे मैच में साउथ अफ्रीका की तरफ से डेविड मिलर कप्तानी करने उतरे। इस वनडे सीरीज में वह तीसरे कप्तान हैं। पहले मैच में बतौर कप्तान तेंबा बावुमा उतरे थे। दूसरे मैच में बावुमा अस्वस्थ होने के कारण नहीं खेल रहे थे और उनके स्थान पर केशव महाराज ने कप्तानी की। लेकिन तीसरे मैच में महाराज भी नहीं खेल रहे हैं और इसलिए टीम एक नए कप्तान के साथ उतरी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जाफर ने शेयर किया मीम

    तीसरे मैच मे केशव महाराज भी अस्वस्थ हैं इसलिए टीम की कमान डेविड मिलर के हाथों में है। इसी को लेकर भारत के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर ने चुटकी ली है। जाफर हमेशा सोशल मीडिया के माध्यम से इस तरह के मीम शेयर करते रहते हैं और इस बार भी उन्होंने साउथ अफ्रीका की तरफ से लगातार बदलते कप्तान को लेकर एक मीम शेयर किया है। उनके द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में एक्टर विजय राज अलग-अलग लोगों को बुलाकर फोटो खिंचवाते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि शिखर धवन, साउथ अफ्रीका के अलग-अलग कप्तान के साथ टॉस करते हुए।

    फॉर्म में नहीं है कप्तान तेंबा बावुमा

    दरअसल भारत के इस दौरे पर तेंबा बावुमा का बल्ला बिल्कुल खामोश है। इसलिए वह सच में अस्वस्थ हैं या टीम मैनेजमेंट उनके फॉर्म को देखते हुए किसी और को मौका देने के लिए ऐसा कर रही है यह कहा नहीं जा सकता। बावुमा ने इस दौरे पर अब तक केवल 11 रन बनाए हैं। 

    दूसरे मैच में केशव महाराज ने लिया गलत फैसला

    रांची वनडे में टीम इंडिया की जीत के बाद शिखर धवन ने साउथ अफ्रीका के उस मैच में कप्तान केशव महाराज का शुक्रिया अदा किया था। दरअसल उस मैच में साउथ अफ्रीका के कप्तान ने टॉस जीतने के बावजूद पहले बल्लेबाजी की जिसका फायदा टीम इंडिया ने उठाया। ओस के कारण जहां एक तरफ साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों को मुश्किल हो रही थी वहीं गेंद बल्ले पर आसानी से आ रही थी और भारत ने 7 विकेट से उस मुकाबले को जीत लिया था। 

    यह भी पढ़ें- पृथ्वी शा की तूफानी पारी से मुंबई को मिली जीत जबकि विरोधी टीम के कप्तान कोहली ने डक पर गंवाया विकेट