IND vs PAK Weather Report: महा-मुकाबले पर मंडराया इंद्र देव का साया! जानिए रविवार को कैसा रहेगा दुबई का मौसम
भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एशिया कप-2025 का मैच खेला जाना है। भारत में विरोध के बाद भी ये मैच हो रहा है। फैंस को भी इस मैच का इंतजार है लेकिन सभी की जिज्ञासा ये भी है कि कहीं बारिश मैच का मचा किरकिरा न करे दे।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। जिस मैच का इंतजार पूरे विश्व क्रिकेट को होता है वो मैच रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दो चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान एशिया कप-2025 के अपने दूसरे मैच में आमने-सामने होंगे। फैंस को इस मैच का इंतजार रहता है और वह नहीं चाहते कि ये मैच किसी भी तरह से रुके या बाधित हो। इसलिए फैंस की नजरें मौसम पर टिकी हुई हैं।
भारत और पाकिस्तान के इस मैच का यूं तो विरोध किया जा रहा है और इसका कारण पहलगाम में हुआ आतंकी हमला है। भारत के पूर्व क्रिकेटर इस मैच का विरोध जता चुके हैं। हालांकि, बीसीसीआई ने इस मैच की मंजूरी दे दी है। फैंस भी तैयार हैं और चाहते हैं कि एक बार फिर रोमांचक मैच हो और भारत को जीत मिले।
कैसा रहेगा मौसम
संयुक्त अरब अमीरात यूं तो उन देशों में गिना जाता है जहां गर्मी ज्यादा रहती है। फिर भी बारिश की संभावना बनी रहती है। हालांकि, भारत और पाकिस्तान मैच पर इस तरह का कोई संकट नजर नहीं आ रहा है। एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, 14 सितंबर को दुबई का तापमान 39 डिग्री तक रहने की संभावना है। वहीं उमस 44 डिग्री तक जा सकती है। ये दिन की बात है रात के समय जब मैच शुरू होगा जब थोड़ी राहत मिलेगी। लेकिन गर्मी तब भी रहेगी और तापमान 30 डिग्री तक रहने की संभावना है।
दुबई का रिकॉर्ड
जिस मैदान पर मैच होना है वहां भारत का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है। टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच यहां तीन टी20 मैच खेले गए हैं जिसमें से दो में पाकिस्तान को जीत मिली है तो एक में भारत को हिस्से जीत आई है। हालांकि, मौजूदा स्थिति को देखते हुए भारत का पलड़ा मजबूत है और पाकिस्तान एक बार फिर कमजोर नजर आ रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।