Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs PAK Playing-11: अर्शदीप सिंह की होगी वापसी और बाहर जाएगा गौतम गंभीर का खास, जानिए कैसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग-11

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 02:20 PM (IST)

    भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महा मुकाबले से पहले सभी के मन में सवाल ये है कि टीम इंडिया का मैनेजमेंट इस मैच में प्लेइंग-11 को लेकर क्या फैसला लेगा। संजू सैमसन और शुभमन गिल दोनों को पहले मैच में जगह मिली थी। अब देखना ये होगा कि पाकिस्तान के खिलाफ टीम क्या फैसला करती है।

    Hero Image
    भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में खेला जाएगा मैच

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप-2025 की शुरुआत जीत के साथ की थी। अपने पहले मैच में भारत ने यूएई को नौ विकेट से मात दी थी। अब टीम इंडिया का सामना अगले मैच में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से है। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार को ये महामुकाबला खेला जाएगा और इससे पहले टीम इंडिया के सामने प्लेइंग-11 चुनने की चुनौती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस टूर्नामेंट में आने से पहले ही भारत के सामने संजू सैमसन और शुभमन गिल को चुनने की चुनौती थी। अभिषेक शर्मा का पार्टनर इन दोनों में से कौन होगा ये सवाल सभी के मन में था। दोनों में से किसी एक को खिलाने की बात की जा रही थी। ऐसे में टीम ने बीच का रास्ता निकाला और यूएई के खिलाफ रिंकू सिंह को मौका न देकर गिल और संजू दोनों को खिलाया। गिल ने अभिषेक के साथ ओपनिंग की थी।

    क्या बदलेंगे टीम?

    वो यूएई टीम थी तो हो सकता है कि टीम ने उसके खिलाफ एक प्रयोग किया हो। हालांकि, संजू की बैटिंग नहीं आई थी और गिल नौ गेंदों पर 20 रन बनाकर नाबाद रहे थे। संजू बल्लेबाजी करने नहीं आ पाए थे और इसलिए टीम के मन में ये सवाल होगा कि क्या वह मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी कर सकते हैं? संजू को पहले भी मिडिल ऑर्डर में मौका मिला था लेकिन वह ज्यादा सफल नहीं हुए थे। ऐसे में सवाल है कि क्या टीम इंडिया संजू को बाहर कर रिंकू को लाकर प्लेइंग-11 में बदलाव करेगी?

    देखा जाए तो ये मुश्किल दिख रहा है। टीम अपने पुराने फॉर्मूले पर ही चलने की सोच रही है। यानी संजू को मिडिल ऑर्डर में खेलना होगा। अब ये देखना होगा कि वह किस नंबर पर आते हैं। यूएई के खिलाफ कप्तान सूर्यकुमार तीन नंबर पर आए थे। पाकिस्तान के खिलाफ संजू को इस नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है।

    अर्शदीप की होगी वापसी

    भारत ने पहले मैच में उसके लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज अर्शदीप सिंह को बाहर किया था। टीम दो मुख्य स्पिनर और एक स्पिन ऑलराउंडर के साथ उतरी थी। जसप्रीत बुमराह के साथ हार्दिक पांड्या ने नई गेंद संभाली थी और शिवम दुबे को भी गेंदबाजी मिली थी। लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ बाएं हाथ के गेंदबाज अर्शदीप सिंह की वापसी हो सकती है।

    पाकिस्तान के खिलाफ अर्शदीप सिंह का रिकॉर्ड काफी अच्छा है। टी20 वर्ल्ड कप 2022 हो या 2024, दोनों ही बार अर्शदीप ने अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया है। वह अगर टीम में आते हैं तो वरुण चक्रवर्ती या कुलदीप यादव में से किसी एक को बाहर जाना पड़ सकता है।

    भारत की संभावित प्लेइंग-11: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती/ अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह।

    यह भी पढ़ें- IND vs PAK Dubai Records: दुबई स्टेडियम के आंकड़े हैं भारत के लिए डरावने, कहीं हो न जाए फिर से गड़बड़

    यह भी पढ़ें- IND vs PAK Pitch Report: दुबई की पिच पर मचेगा घमासान! जानिए बल्लेबाजों की होगी मौज या गेंदबाज मचाएंगे कोहराम