Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs PAK Dubai Records: दुबई स्टेडियम के आंकड़े हैं भारत के लिए डरावने, कहीं हो न जाए फिर से गड़बड़

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 12:32 PM (IST)

    भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में रविवार को मुकाबला खेला जाना है। ये मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होना है और भारत के लिए यहां के आंकड़े डरावने हैं। टीम इंडिया की मौजूदा स्थिति को देखते हुए आंकड़े मायने नहीं रखते लेकिन भारत चाहेगा कि उसे दोबारा एक पुराने जख्म जैसी हार न मिले।

    Hero Image
    भारतीय टीम के सामने इतिहास न दोहराने की चुनौती

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों के बीच लंबे समय से द्विपक्षीय सीरीज बंद है। ये दोनों टीमें अब सिर्फ आईसीसी या एसीसी टूर्नामेंट में एक-दूसरे के खिलाफ खेलती हैं। इस समय एशिया कप खेला जा रहा है और एक बार फिर दोनों टीमें मैदान पर उतरने को तैयार हैं। रविवार को ये महामुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमें एशिया कप में जीत के साथ शुरुआत कर चुकी हैं और अब अपने विजयी क्रम को आगे ले जाना चाहेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत और पाकिस्तान के बीच इस मैच का विरोध भी हो रहा है जिसका कारण अप्रैल में पहलगाम में हुआ आतंकी हमला है। हालांकि, बीसीसीआई ने इस मैच को मंजूरी दी है। लेकिन ये मैच उस मैदान पर है जहां भारत को बहुत भयंकर जख्म मिला था। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम इस मैच की मेजबानी करेगा।

    क्या कहते हैं आंकड़े?

    इस स्टेडियम के आंकड़े तो भारत के लिए भुलाने वाले हैं। इसी मैदान पर टीम इंडिया को ऐसा जख्म मिला था जो आज भी नासूर बनकर चुभता है। देखा जाए तो भारत और पाकिस्तान के बीच इस मैदान पर कुल तीन ही टी20 मैच खेले गए हैं। इनमें से पाकिस्तान के हिस्से दो में जीत आई है। दोनों टीमों के बीच इस मैदान पर सबसे पहले टी20 मैच 24 अक्तूबर 2021 को खेला गया था। ये टी20 वर्ल्ड कप का मैच था जिसमें पाकिस्तान को 10 विकेट से जीत मिली थी। ये पाकिस्तान की किसी भी वर्ल्ड कप में भारत पर पहली जीत थी। भारत को ये जीत काफी चुभती है।

    इसके बाद 28 अगस्त 2022 को एशिया कप में एक बार फिर ये दोनों टीमें टी20 मैच खेलने उतरी थीं जिसमें भारत ने पांच विकेट से जीत हासिल की थी। इसी एशिया कप में चार सितंबर को दोनों टीमें फिर भिड़ी थीं जिसमें पाकिस्तान ने भारत को पांच विकेट से पटखनी दी थी।

    क्या भारत कर पाएगा बराबरी?

    आंकड़ों के लिहाज से तो पाकिस्तान का पलड़ा इस मैच में भारी है, लेकिन मौजूदा स्थिति के हिसाब से देखा जाए तो भारत काफी आगे दिख रहा है। टीम इंडिया टी20 की मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन है और उसके पास इस फॉर्मेट के एक से एक बल्लेबाज-गेंदबाज हैं। भारत ने पहले मैच में यूएई को मात दी तो वहीं पाकिस्तान ने ओमान को हराया। भारत ने तो आसानी से जीत हासिल की थी, लेकिन पाकिस्तान की बल्लेबाजी ओमान के सामने बिखर गई थी।

    यह भी पढ़ें- IND vs PAK Pitch Report: दुबई की पिच पर मचेगा घमासान! जानिए बल्लेबाजों की होगी मौज या गेंदबाज मचाएंगे कोहराम

    यह भी पढ़ें- IND vs PAK Live Streaming: सिर्फ सोनी पर ही नहीं एक और जगह देख सकते हैं ये महामुकाबला, जानिए कब, कहां और कैसे देखें मैच