IND vs PAK: अक्षर पटेल हुए बाहर तो कौन लेगा उनकी जगह? इन खिलाड़ियों के बीच में चूहे-बिल्ली वाली रेस
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल को ओमान के खिलाफ मैच में चोट लग गई थी। इसके बाद उनके पाकिस्तान के खिलाफ खेलने पर संशय है। वह खेल पाएंगे या नहीं इसका असल में पता तभी चलेगा जब टीम इंडिया की प्लेइंग-11 का एलान होगा। सवाल ये है कि अगर अक्षर बाहर होते हैं तो उनकी जगह कौन लेगा?

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को एशिया कप में ओमान को हरा दिया। इस मैच में भारत के लिए एक बुरी खबर ये रही कि टीम के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल चोटिल हो गए। उनके सिर में चोट लगी जिसके कारण वह बाहर चले गए थे। ऐसे में सवाल ये है कि क्या वह रविवार को सुपर-4 के मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ खेल पाएंगा या नहीं? अगर नहीं तो फिर उनकी जगह टीम में कौन लेगा?
पटेल को ओमान की पारी के दौरान 15वें ओवर में कैच लेते हुए चोट लग गई थी। वह गेंद को अच्छे से जज नहीं कर पाए थे और सिर के बल गिर पड़े थे जिससे उनके सिर में चोट आई थी। इसी के कारण अक्षर के अगले मैच में खेलने पर संशय है।
कोच ने दी जानकारी
ओमान के खिलाफ मैच के बाद टीम इंडिया के फील्डिंग कोच जब प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आए तो उनसे अक्षर पटेल की चोट के बारे में पूछा गया। तब कोच ने बताया था कि वह अभी ठीक है। टी दिलीप ने कहा था, "मैंने अभी अक्षर को देखा है। इस समय तो वह ठीक लग रहे हैं। इस समय मैं यही कह सकता हूं।"
टीम कई बार अपने खिलाड़ी की चोट के बारे में पूरा जानकारी साझा नहीं करती है। ये ऐसा इसलिए होता है ताकि दूसरी टीमों को इसका फायदा न हो जाए। अक्षर की स्थिति साफ नहीं है और उनके खेलने का पता तभी चलेगा जब पाकिस्तान के खिलाफ टीम की प्लेइंग-11 का एलान होगा।
कौन लेगा जगह?
अगर अक्षर मैच से बाहर होते हैं तो ये भारत के लिए झटका होगा टीम के पास उनका इस दौरे पर विकल्प नहीं है। यानी टीम के पास उनके अलावा कोई स्पिन ऑलराउंडर नहीं है। या तो भारत को एक प्योर बैटर खिलाना होगा या फिर गेदंबाज।
वैसे देखा जाए तो रिंकू सिंह उनकी जगह लेने का सबसे सही दावेदार हैं। वह तूफानी बैटिंग करते हैं और मैच फिनिश करने का दम रखते हैं। रिंकू जरूरत पड़ने पर स्पिन गेंदबाजी भी कर लेते हैं। श्रीलंका दौरे पर ये देखा गया था। जितेश शर्मा एक और विक्लप हैं लेकिन वह विशुद्ध बल्लेबाज हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।