Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs PAK: पाकिस्‍तानी खिलाड़‍ियों से हाथ मिलाएंगे? सूर्यकुमार यादव टाल गए सवाल, बोले- बल्‍लेबाजी या गेंदबाजी पर बात करो

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 03:11 PM (IST)

    एशिया कप 2025 ग्रुप स्‍टेज के रास्‍ते अब सुपर-4 में प्रवेश कर गया है। सुपर-4 चरण की आज से शुरुआत होने जा रही है। पहले मैच में आज बांग्‍लादेश का सामना श्रीलंका से होगा। वहीं दूसरे मैच में रविवार को भारतीय टीम एक बार फिर पाकिस्‍तान से टकराएगी। इस मैच से पहले भारतीय कप्‍तान सूर्यकुमार यादव से पूछा गया कि पाकिस्‍तान से हाथ मिलाएंगे या नहीं?

    Hero Image
    रविवार को भारत-पाकिस्‍तान की टक्‍कर। इमेज- पीटीआई

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। एशिया कप 2025 ग्रुप स्‍टेज के रास्‍ते अब सुपर-4 में प्रवेश कर गया है। सुपर-4 चरण की आज से शुरुआत होने जा रही है। पहले मैच में आज बांग्‍लादेश का सामना श्रीलंका से होगा।

    वहीं दूसरे मैच में रविवार को भारतीय टीम एक बार फिर पाकिस्‍तान से टकराएगी। इस मैच से पहले भारतीय कप्‍तान सूर्यकुमार यादव से पूछा गया कि पाकिस्‍तान के खिलाफ मैच से पहले आउटसाइड नॉइस को कैसे हैंडल करते हैं। सूर्या ने इस सवाल का मजेदार जवाब दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नो हैंडशेक पर क्‍या बोले सूर्या

    इतना ही नहीं उनसे 'नो हैंडशेक विवाद' को लेकर भी सवाल किया गया। इस पर भारतीय कप्‍तान ने मुस्‍कुराते हुए कहा, "आप किन चीजों पर बात कर रहे हैं? आप गेंद के साथ हमारे प्रदर्शन की बात कर रहे हैं? यह बल्ले और गेंद के बीच एक अच्छा मैच है। पूरा स्टेडियम फुल है। अच्छी बात यह है कि आप अपना बेस्‍ट प्रदर्शन करें।"

    आउटसाइड नॉइस पर बात की

    आउटसाइड नॉइस को लेकर भारतीय कप्तान ने कहा कि मैच से पहले कमरा बंद कर लेना, फोन बंद कर देना और सो जाना सबसे अच्छा है। हालांकि, सूर्यकुमार ने कहा कि मैदान से बाहर होने पर शोर को बाहर रखना हमेशा संभव नहीं होता। सूर्यकुमार ने कहा, "अपना कमरा बंद कर लो, फोन बंद कर दो और सो जाओ। मुझे लगता है कि यही सबसे अच्छा है। यह कहना आसान है, लेकिन कभी-कभी मुश्किल होता है क्योंकि आप बहुत सारे दोस्तों से मिलते हैं, डिनर पर जाते हैं। आपके आस-पास बहुत सारे खिलाड़ी भी होते हैं जो ये सब देखना पसंद करते हैं, इसलिए यह बहुत मुश्किल होता है।"

    खिलाड़ियों पर निर्भर करता है

    सूर्यकुमार ने कहा कि यह खिलाड़ियों पर निर्भर करता है कि वे मैच से पहले क्या सुनना चाहते हैं और क्या अपने दिमाग में रखना चाहते हैं। भारतीय कप्तान ने दावा किया कि उन्होंने अपने खिलाड़ियों से कहा है कि वे मैच से पहले होने वाली बातचीत से अच्छी बातें सीखें। सूर्यकुमार ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले खिलाड़ी अच्‍छे स्‍पेस में हैं।

    सूर्या ने दी खास सलाह

    स्‍काई ने कहा, "यह आप पर निर्भर करता है कि आप क्या सुनना चाहते हैं, क्या अपने दिमाग में रखना चाहते हैं, फिर प्रैक्टिस सेशन में हिस्‍सा लेना चाहते हैं या मैच खेलना चाहते हैं। मैं सभी खिलाड़ियों के साथ बहुत क्‍लियर हूं, मुझे लगता है कि अगर आपको इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करना है और आगे बढ़ना है, तो यह बहुत महत्वपूर्ण है। हमें आउटसाइड नॉइस को बंद करना होगा और जो आपके लिए अच्छा है उसे अपनाना होगा।"

    सूर्यकुमार ने कहा, "मैं यह नहीं कह रहा कि नॉइस पूरी तरह बंद कर दो, बल्कि वही करो जो तुम्हारे लिए अच्छा हो। मेरा मतलब है कि कोई तुम्हें अच्छी सलाह भी दे सकता है, जो खेल में तुम्हारी मदद कर सकती है, जो मैदान पर तुम्हारी मदद कर सकती है। इसलिए मुझे लगता है कि यह मेरे और बाकी सभी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।"

    यह भी पढ़ें- IND vs PAK Live Streaming: पाकिस्‍तान को फिर धूल चटाएगी टीम इंडिया, बदल गया है लाइव मैच देखने का पता

    यह भी पढ़ें- 'Asia Cup और ICC जहन्नुम में जाए': पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की मीटिंग में क्या गुफ्तगू हुई? अंदर के आदमी ने फोड़ा भांडा