IND vs PAK Playing 11: टीम इंडिया की No Handshake पॉलिसी जारी, दो बदलावों के साथ उतरा भारत
ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान को मात देने के बाद टीम इंडिया एक बार फिर तैयार है। सुपर-4 में आज भारत और पाकिस्तान का सामना है। इस मैच में भी भारत ने हाथ न मिलाने की रणनीति अपनाई है और टॉस के समय भारतीय कप्तान ने पाकिस्तानी कप्तान से हाथ नहीं मिलाया।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एशिया कप-2025 के सुपर-4 के दूसरे मैच में पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। ये दोनों टीमों दूसरी बार आमने-सामने हो रही हैं। भारत ने ग्रुप स्टेज में भारत को मात दी थी। इस मैच के बाद काफी विवाद हुआ था क्योंकि टीम इंडिया ने पाकिस्तानी टीम से हाथ नहीं मिलाया था। पाकिस्तान को इसके बाद इंटरनेशनल बेइज्जती झेलनी पड़ी थी जिसका हिसाब वो आज जीतकर बराबर करना चाहेगी।
इस मैच में भी टीम इंडिया नौ हैंडशेक की नीति के साथ उतरी है और कप्तान सू्र्यकुमार यादव ने टॉस के समय पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली अगा से हाथ नहीं मिलाया।
भारत ने किए दो बदलाव
टीम इंडिया ने इस मैच में दो बदलाव किए हैं। ओमान के खिलाफ मैच में भारत ने अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को मौका दिया था और जसप्रीत बुमराह के अलावा वरुण चक्रवर्ती को बाहर बैठाया था। इस मैच में इन दोनों की वापसी हुई है और अर्शदीप, राणा को बाहर जाना पड़ा है।
पाकिस्तान ने अपनी टीम में भी दो बदलाव किए हैं। हसन नवाज और खुशदिल शाह इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। फहीम अशरफ और तलत को इस मैच में मौका मिला है।
🚨 Toss & Playing XI Update 🚨#TeamIndia elected to bowl in their first game of #Super4.
— BCCI (@BCCI) September 21, 2025
Here's our line-up for today 🔽
Updates ▶️ https://t.co/CNzDX2HcvN#AsiaCup2025 pic.twitter.com/NfLpdZkGGd
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारतीय टीम- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह।
पाकिस्तान टीम- सलमान आगा (कप्तान), सैम अयूब, साहिबजादा फरहान, फखर जमां, हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद।
यह भी पढ़ें- वेस्टइंडीज सीरीज के लिए कब होगा टीम इंडिया का एलान? BCCI सचिव ने किया तारीखों का खुलासा
यह भी पढ़ें- 'साइकाइट्रिस्ट भी कुछ नहीं कर सकता', पूर्व पीसीबी चीफ ने पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों को बताया 'अनपढ़'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।