Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs PAK Pitch Report: दुबई में गेंदबाज करेंगे तांडव या बल्‍लेबाजों का होगा हाहाकार? भारत-पाकिस्‍तान मैच की पिच‍ रिपोर्ट

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 10:38 AM (IST)

    भारत और पाकिस्‍तान के बीच रविवार को दुबई में एशिया कप 2025 के सुपर-4 राउंड का मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय टीम ने लीग मैच में पाकिस्‍तान को पूरी तरह बैकफुट पर रखा और सात विकेट से मात दी। सूर्यकुमार यादव के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम एक बार‍ फिर चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्‍तान को मात देने के इरादे से मैदान संभालेगी। जानें दुबई की पिच से किसे मिल सकता है फायदा।

    Hero Image
    भारत और पाकिस्‍तान के बीच दुबई में खेला जाएगा मुकाबला

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। विवादों के उतार-चढ़ाव, हाथ नहीं मिलाना और टूर्नामेंट से हटने की धमकी देने के बाद चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्‍तान एशिया कप के सुपर-4 राउंड में भिड़ने को तैयार हैं। भारत और पाकिस्‍तान के बीच दुबई इंटरनेशनल स्‍टेडियम पर भारतीय समयानुसार शाम 8 बजे मुकाबला शुरू होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत और पाकिस्‍तान के बीच एशिया कप 2025 के लीग चरण में घमासान हुआ था। तब मेन इन ब्‍ल्‍यू ने एकतरफा दबाव बनाते हुए चिर-प्रतिद्वंद्वी को सात विकेट से मात दी थी। सूर्यकुमार यादव ने विजयी छक्‍का जड़ा और फिर विरोधी टीम के खिलाड़‍ियों से हाथ मिलाए बिना पवेलियन लौटे, जिससे विवाद खड़ा हो गया था।

    अब दोनों टीमें पुरानी बातों को भूलकर एक बार फिर एक-दूसरे से दो-दो हाथ करने के लिए तैयार हैं। भारतीय टीम ने लीग चरण के अपने सभी मैच जीतकर सुपर-4 में प्रवेश किया जबकि पाकिस्‍तान ग्रुप-ए में दूसरे स्‍थान पर रहते हुए पहुंचा। चलिए जानते हैं कि दुबई की पिच क्‍या संकेत दे रही है।

    दुबई की पिच का हाल

    भारत और पाकिस्‍तान के बीच हाई वोल्‍टेज मैच दुबई में होगा, जहां की पिच अपने धीमे बर्ताव के लिए जानी जाती है। यहां लाइट्स के नीचे तेज गेंदबाजों की कड़ी परीक्षा होती दिखी जबकि स्पिनर्स का हल्‍ला बोल रहा। बल्‍लेबाज एक बार क्रीज पर जम जाए तो खुलकर अपने स्‍ट्रोक्‍स खेल सकता है। मगर इस पिच पर धैर्य रखने की सबसे ज्‍यादा जरुरत है।

    दुबई ग्राउंड की आउटफील्‍ड काफी तेज है। हालांकि, मैदान का आकार बड़ा है, जिससे स्पिनर्स के खिलाफ बाउंड्री पार करना मुश्किल है। पिछले मुकाबलों में यहां ओस ने ज्‍यादा परेशान नहीं किया, लेकिन फिर भी इस पर कप्‍तानों की नजर टिकी रहेगी। यहां पहले बल्‍लेबाजी करना टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।

    दुबई का मौसम

    दुबई में इस समय तेज गर्मी है। यहां मैच के समय तापमान 30.5 डिग्री सेलसियस से लेकर 34.8 डिग्री सेलसियस के बीच रह सकता है। ह्यूमिडिटी (उमस) 61 या 62 प्रतिशत तक रहने की उम्‍मीद है। ऐसे में खिलाड़‍ियों को अपनी फिटनेस का खास ख्‍याल रखने की दरकार है। बहरहाल, मैच में बारिश का कोई खतरा नहीं है तो फैंस को पूरा एक्‍शन देखने का मौका मिलेगा।

    यह भी पढ़ें- IND vs PAK Live Streaming: कब, कहां और कैसे देखें भारत-पाकिस्‍तान सुपर-4 मैच, यहां जानें पूरी डिटेल्‍स

    यह भी पढ़ें- IND vs PAK: 'फोन बंद करो और सो जाओ', पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले सूर्यकुमार ने क्यों कही ये बात?