Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs PAK Live Streaming: कब, कहां और कैसे देखें भारत-पाकिस्‍तान सुपर-4 मैच, यहां जानें पूरी डिटेल्‍स

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 09:16 AM (IST)

    भारत और पाकिस्‍तान मौजूदा एशिया कप के सुपर-4 राउंड में दोबारा भिड़ेंगी। सूर्यकुमार यादव के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 के लीग चरण में पाकिस्‍तान को सात विकेट से मात दी थी। तब भारतीय खिलाड़‍ियों ने पाकिस्‍तानी खिलाड़‍ियों से हाथ नहीं मिलाया जिस पर काफी बवाल हुआ। पाकिस्‍तान इस समय दबाव में है क्‍योंकि भारत ने लीग मैच के अपने सभी मैच जीते।

    Hero Image
    सूर्यकुमार यादव और सलमान अली आगा के बीच जीत की होगी जंग

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत और पाकिस्‍तान के बीच रविवार को एशिया कप 2025 के सुपर-4 राउंड का मुकाबला खेला जाएगा। नो हैंडशेक कंट्रोवर्सी के बाद दोनों टीमें एक बार फिर आमने-सामने होंगी।

    सूर्यकुमार यादव के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 के लीग चरण में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्‍तान को सात विकेट से पटखनी दी थी। सलमान अली आगा के नेतृत्‍व वाली पाकिस्‍तानी टीम एक और करारी शिकस्‍त के दबाव को झेलते हुए मैदान संभालेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विवादों से घिरी पाकिस्‍तानी टीम

    वैसे भी पाकिस्‍तान की टीम इस समय विवादों से घिरी हुई है। भारतीय खिलाड़‍ियों ने लीग चरण के मैच में टॉस और मैच के बाद पाकिस्‍तानी खिलाड़‍ियों से हाथ नहीं मिलाया, जिसका 'आगा ब्रिगेड' ने जमकर विरोध किया। पाकिस्‍तान ने मैच रेफरी एंडी पायक्राफ्ट को हटाने की मांग भी की।

    हालांकि, एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) और अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के सामने उसकी एक नहीं चली और हर बार उसे मुंह की खानी पड़ी। पाकिस्‍तान ने नो हैंडशेक विवाद के चलते टूर्नामेंट से हटने तक की धमकी दे डाली थी, लेकिन आईसीसी अधिकारियों से बात करने के बाद उसने यूएई के खिलाफ अपना मैच भी खेला।

    भारत की स्थिति मजबूत

    बेहद ड्रामे के बीच पाकिस्‍तान ने भारत के खिलाफ मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस रद करके आग में घी डालने का काम किया। वो पूरी तरह से दबाव में है। वहीं, भारतीय टीम की स्थिति बेहद मजबूत है। सूर्यकुमार यादव के नेतृत्‍व वाली टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 के लीग चरण के अपने सभी मैच जीतते हुए सुपर-4 में एंट्री की।

    अब वो पाकिस्‍तान को मात देकर अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहेगा। भारत और पाकिस्‍तान के बीच पहले ही इतना ड्रामा हो चुका है कि इस मुकाबले में निश्चित ही मजा आने वाला है। तो चलिए जानते हैं कि भारत और पाकिस्‍तान के बीच सुपर-4 मैच का लाइव टेलीकास्‍ट और ऑनलाइन स्‍ट्रीमिंग आप कब, कहां और कैसे देख सकते हैं।

    IND vs PAK के बीच एशिया कप 2025 के सुपर-4 का मैच कब खेला जाएगा?

    भारत और पाकिस्‍तान के बीच एशिया कप 2025 के सुपर-4 राउंड का मुकाबला रविवार यानी 21 सितंबर को खेला जाएगा।

    IND vs PAK के बीच एशिया कप 2025 के सुपर-4 का मैच कहां खेला जाएगा?

    भारत और पाकिस्‍तान के बीच एशिया कप 2025 के सुपर-4 राउंड का मुकाबला दुबई अंतरराष्‍ट्रीय स्‍टेडियम पर खेला जाएगा।

    IND vs PAK मैच कितने बजे शुरू होगा?

    भारत और पाकिस्‍तान के बीच एशिया कप 2025 के सुपर-4 का मैच भारतीय समयानुसार शाम 8 बजे से शुरू होगा। टॉस आधा घंटे पहले होगा।

    IND vs PAK मैच का प्रसारण किस टीवी चैनल पर देख सकते हैं?

    भारत और पाकिस्‍तान के बीच एशिया कप 2025 के सुपर-4 राउंड का मैच का आनंद आप टीवी पर सोनी स्‍पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं।

    IND vs PAK मैच की ऑनलाइन स्‍ट्रीमिंग?

    भारत और पाकिस्‍तान के बीच एशिया कप 2025 के सुपर-4 राउंड की ऑनलाइन स्‍ट्रीमिंग आप सोनी लिव एप और वेबसाइट पर देख सकते हैं। इसके अलावा मैच से जुड़ी अहम जानकारी आप जागरण डॉट कॉम पर हासिल कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- IND vs PAK: पाकिस्तान को एक और 'बायकाट-पायक्राफ्ट' , दर्द देगा भारत

    यह भी पढ़ें- IND vs PAK: 'फोन बंद करो और सो जाओ', पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले सूर्यकुमार ने क्यों कही ये बात?